अररिया, 30 दिसंबर। अररिया कॉलेज ग्राउंड में आयोजित 35वीं भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार यानी 30 दिसंबर को खेले गए मैच में डीसीए ‘ग्रीन’ ने एसीए को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में अक्षय कुमार की ऑलराउंडर पारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
एसीए की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसीए टीम ने 35 ओवरों में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज आयुष गुप्ता ने 47 गेंदों पर 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके साथ अमरजीत शाह ने 31 रन और फौजान खान ने 14 रन जोड़े। डीसीए ‘ग्रीन’ की ओर से अंकित कुमार और अक्षय कुमार ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मनीष कुमार ने 1 विकेट झटके।
डीसीए ग्रीन का सफल रन चेज
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए ग्रीन ने 30.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। मध्यक्रम के मोहम्मद कैफ ने 21 गेंदों पर नाबाद 34 रन और अक्षय कुमार ने 52 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। रोहित राज ने भी 30 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
एसीए की ओर से आयुष गुप्ता ने 25 रन देकर 3 विकेट और मोहम्मद फौजान ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन उनकी कोशिशें टीम को हार से नहीं बचा सकीं।
मैच अधिकारी
स्कोरर: अमन राज
अंपायर: अशोक मिश्रा और अनामीशंकर
इस अवसर पर अररिया जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य राजेंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश जायसवाल, अश्वनी कुमार और ग्राउंड्समैन राजेश कुमार मौजूद रहे।