शिवहर, 25 दिसंबर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही शिवहर जिला जूनिनयर डिवीजन क्रिकेट लीग में नटराज जूनियर ने यंग स्टार जूनियर को 6 विकेट से हराया।
यंग स्टार जूनियर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 30 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार जूनियर की टीम 20.5 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 101 रन हीं बना सकी। इस छोटे से लक्ष्य को नटराज जूनियर की टीम ने मात्र 4 विकेट खोकर 12वें ओवर में हीं प्राप्त कर लिया।
नटराज जूनियर के साहबजादे (6 ओवर, 1 मेडन, 16 रन, 3 विकेट) आज के मैन ऑफ द मैच बने। यह पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर राजेश कुमार उर्फ डैंजर के हाथों प्रदान किया गया । इस मौके पर पूर्व मुखिया और समाजसेवी श्री संजय कुमार डब्बू, पूर्व सचिव नवीन कुमार, पूर्व क्रिकेटर उपेन्द्र राय इत्यादि उपस्थित थे।
यंग स्टार जूनियर की तरफ से रौशन ने 26 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में अक्षरा कुमारी को 2 विकेट मिला।
नटराज जूनियर की ओर से मो आरिफ ने 16 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में कौटिल्य और देव को भी 3-3 विकेट मिला।
आज के मैच में अंपायरिंग संजय कुमार श्रीवास्तव एवं कुश कुमार ने की।
शुक्रवार दिनांक 26-12-2025 को राइजिंग स्टार जूनियर और न्यू स्टार जूनियर के बीच जूनियर डिविजन का छठा मैच खेला जाएगा।