रांची, 24 दिसंबर। विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में बिहार क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। बुधवार को खेले गए प्लेट ग्रुप मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन ठोक दिए। यह लिस्ट-ए क्रिकेट में एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद अरुणाचल की टीम महज 177 रन पर ढेर हो गई और बिहार ने मुकाबला 397 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।
38 छक्के, 49 चौके और तीन तूफानी शतक
बिहार की इस ऐतिहासिक पारी में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। पूरी पारी में 38 छक्के और 49 चौके लगाए गए। खास बात यह रही कि बिहार के तीन बल्लेबाजों ने तूफानी शतक जमाए, जिसने मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया।
सकीबुल गनी का रिकॉर्डतोड़ तूफान
कप्तान सकीबुल गनी ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया। उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में शतक पूरा किया, जो कि भारत की ओर से लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे तेज शतक है। गनी ने महज 40 गेंदों पर 128 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 12 छक्के शामिल थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के नाम था, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक लगाया था।
वैभव सूर्यवंशी ने मचाया शुरुआती कहर
पारी की शुरुआत में ही वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। उन्होंने 84 गेंदों में 190 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान वैभव ने 16 चौके और 15 छक्के जड़े। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में शतक पूरा किया और बिहार को विशाल स्कोर की नींव दी।
आयुष लोहारुका का दमदार योगदान
विकेटकीपर बल्लेबाज आयुष लोहारुका ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 116 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वैभव, आयुष और सकीबुल की पारियों ने मिलकर अरुणाचल की गेंदबाजी को पूरी तरह बेबस कर दिया।
तमिलनाडु का पुराना रिकॉर्ड टूटा
बिहार ने इस मैच में तमिलनाडु का लिस्ट-ए रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले नवंबर 2022 में तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 506 रन बनाए थे। अब बिहार का 574 रन का स्कोर लिस्ट-ए क्रिकेट का नया विश्व रिकॉर्ड बन गया है।
575 रनों का पीछा करना बना नामुमकिन
बिहार के विशाल स्कोर के जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 42.1 ओवर में 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बिहार की ओर से
-
आकाश राज और सूरज कश्यप ने 3-3 विकेट,
-
हिमांशु तिवारी ने 2 विकेट,
-
जबकि सब्बीर खान ने 1 विकेट झटका।
बिहार क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन
ईशान किशन, वैभव सूर्यवंशी, सकीबुल गनी और अनुकूल रॉय जैसे खिलाड़ियों ने बीते वर्षों में बिहार क्रिकेट को नई पहचान दी है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का यह मुकाबला बिहार क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बन गया है।