पटना, 21 दिसंबर। बिहार कारा दिवस 2025 के अवसर पर कारा एवं सुधार सेवाएँ निरीक्षणालय द्वारा राज्य स्तरीय प्रिजन T20 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में राज्य के कारा पदाधिकारियों, प्रोबेशन पदाधिकारियों एवं कारा कर्मियों की कुल 10 टीमों ने भाग लेकर खेल भावना और आपसी समन्वय का शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबले में कारा निरीक्षणालय की शानदार जीत
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर 2025 को कारा निरीक्षणालय एवं आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर, पटना के बीच खेला गया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर की टीम ने 20 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 153 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कारा निरीक्षणालय की टीम ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 19.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए और फाइनल मुकाबला जीतकर प्रिजन T20 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
विजेता और उपविजेता टीमों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को निदेशक, प्रोबेशनचर्या, उप महानिरीक्षक-सह-अधीक्षक आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर, पटना, सहायक कारा महानिरीक्षक (मुख्यालय), बंदी कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक कारा महानिरीक्षक (क्षेत्र) द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
खेल आयोजन का उद्देश्य
इस खेल आयोजन का मुख्य उद्देश्य कारा एवं सुधार सेवाओं से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना, आपसी समन्वय को मजबूत करना तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना रहा।