पटना, 15 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए चयन ट्रायल हेतु खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है एसोसिएशन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 38 खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी यह लिस्ट बिहार क्रिकेट राजनीति में सुलह सफाई की बात सामने आते दिख रही है। साथ यह लिस्ट यह की कहता है कि बिहार क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए उसके घरेलू मैचों का खेलना जरूरी है। सवाल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कर्ताधर्ता से है जिन खिलाड़ियों ने बीसीए के घरेलू टूर्नामेंटों में पसीना बहाया वह क्या बिना खेले टीम में जगह बनाने वालों से नीचे हो गया।
सभी चयनित खिलाड़ियों को 16 दिसंबर 2025 को मोइनुल हक स्टेडियम, पटना में सुबह 10:30 बजे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। यह ट्रायल सीनियर पुरुष वर्ग के लिए आयोजित किया जा रहा है।

शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में आमोद यादव, साकिब हुसैन, मलय राज, मो. इज़हार, बादल कनौजिया, प्रशांत सिंह, लखन राजा, अभिजीत साकेत, हनी सिंह, राघवेंद्र सिंह, अमरजीत राय, राहुल सिंह, सूरज कश्यप, अभिषेक कुमार, कुमार रजनीश, आशीष कुमार, गुपिल राय, अश्वनी कुमार, हिमांशु सिंह, मो. अल्तमिश, खालिद आलम, मयंक कुमार, सतीश कुमार, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु तिवारी, हर्ष राज, सकिबुल गनी, मंगल महरौर, आयुष लोहारुका, शब्बीर खान, बिपिन सौरभ, पीयूष कुमार सिंह, आकाश राज, अर्णव किशोर, कुंदन वर्मा, श्लोक कुमार, पृथ्वी राज और रवि सिंह को मौका दिया गया है।