Tuesday, January 13, 2026
Home Slider INDVSSA : दूसरे टी20 में शुभमन गिल पर होंगी सबकी निगाहें

INDVSSA : दूसरे टी20 में शुभमन गिल पर होंगी सबकी निगाहें

घरेलू मैदान पर करेंगे फॉर्म में लौटने की कोशिश, मुकाबला 11 दिसंबर को

by Khel Dhaba
0 comment

मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़), 10 दिसंबर। गुरुवार यानी 11 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पर खास नजरें रहेंगी। पहले मैच में बहुत ही सस्ते में गिल आउट हो गए थे। सबसे छोटे प्रारूप में अब तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए गिल अपने घरेलू मैदान पर लय वापस पाने को प्रतिबद्ध हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की इस शृंखला के पहले दो मुकाबलों के बीच सिर्फ एक दिन का अंतर है। ऐसे में गिल को बिना ज्यादा तैयारी समय के सीधे मैदान पर उतरकर दमदार प्रदर्शन करना होगा। टीम ने पहला मैच 101 रन से जीता, लेकिन एशिया कप के दौरान टी20 टीम में वापसी करने वाले गिल अभी भी उम्मीदों पर पूरी तरह खरे नहीं उतरे हैं।

दबाव में हैं गिल, टी20 में नहीं चला बल्ला

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान शानदार खेल दिखाने वाले गिल टी20 में उसी सफलता को दोहरा नहीं सके हैं। टीम प्रबंधन ने उन पर सलामी बल्लेबाज के रूप में भरोसा जताया है, जिसके चलते संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह अनिश्चित बनी हुई है।
टी20 टीम में अब बल्लेबाजी गहराई आठवें नंबर तक है और ‘निडर खेल’ की रणनीति मजबूत हो चुकी है। ऐसे में ‘एंकर’ बल्लेबाज की भूमिका सीमित होती जा रही है, जिससे गिल को अपना सर्वोत्तम तरीका तलाशना होगा। वह पावरप्ले में अभिषेक शर्मा जैसी आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर सकते, इसलिए उन्हें अपनी भूमिका स्पष्ट करनी होगी।

सूर्यकुमार यादव का फॉर्म भी चिंता का विषय

कप्तान सूर्यकुमार यादव भी लंबे समय से टी20 में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उनकी लय में वापसी टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है।

हार्दिक पंड्या की दमदार वापसी

कटक में खेले गए पहले मैच में फिट होकर लौटे हार्दिक पंड्या ने 28 गेंदों में 59 रन की मैच बदलने वाली पारी खेलकर अपनी ऑलराउंड क्षमता फिर साबित की। वह इस फॉर्म को जारी रखने के लिए उत्सुक हैं।

बॉलिंग कॉम्बिनेशन पर टीम प्रबंधन का ध्यान

पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से संकेत मिले कि अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव दोनों शायद एक साथ अंतिम एकादश का हिस्सा न हों। टीम प्रबंधन आठवें नंबर तक बल्लेबाजी विकल्प रखना चाहता है, इसलिए गेंदबाजी संयोजन में बदलाव संभव है। अर्शदीप ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी कर शुरुआती झटके दिए थे।

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी बड़ी चिंता

176 रन का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 74 रन पर सिमट गई। कप्तान एडेन मार्क्रम ने स्वीकार किया कि बल्लेबाज हालात के अनुसार तालमेल नहीं बैठा पाए और साझेदारी न बनना हार का बड़ा कारण रहा।

स्टेडियम में युवराज-हरमनप्रीत स्टैंड का अनावरण

यह मैदान पहली बार पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी करेगा। मैच के दौरान युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर के नाम पर बने स्टैंड का अनावरण भी किया जाएगा।

टीमें

भारत:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, संजू सैमसन।

दक्षिण अफ्रीका:
एडेन मार्क्रम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, एनरिक नोर्किया, लुंगी एनगिडी, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, रीजा हेंड्रिक्स, कॉर्बिन बॉश, ओटनील बार्टमैन।

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights