आरा, 7 दिसंबर। दरभंगा प्रमंडल ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग तथा जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा में राज्य स्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में दरभंगा ने तिरहुत प्रमंडल को 11 रन से हराया। मैच का उद्घाटन पूर्व क्रिकेटर राहुल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
दरभंगा प्रमंडल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवरों की पारी में दरभंगा ने 9 विकेट खोकर 116 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी क्रम में साहिल गौतम ने 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। महफुज ने 23 रन, अनुभव ने 14 रन और अंकित ने 10 रनों का योगदान दिया। तिरहुत प्रमंडल की गेंदबाजी में सौरभ सबसे सफल रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए। बब्लू और जगत ने दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए तिरहुत प्रमंडल की शुरुआत धीमी रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। टीम 20 ओवर के भीतर 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 11 रनों से मुकाबला हार गई। बल्लेबाजी में राजीव ने 35 रन बनाए, अक्षय ने 17 रन का योगदान दिया और गयासुद्दीन 10 रन बनाकर नाबाद रहे। अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुँच सके। दरभंगा की तरफ से गेंदबाज याकूब, अनुराग और शाश्वत ने दो-दो विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
कड़े संघर्ष वाला यह मुकाबला अंतिम ओवरों तक रोमांच से भरा रहा, लेकिन निर्णायक क्षणों में दरभंगा के खिलाड़ियों ने दबाव को बेहतर तरीके से संभाला और जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
मैच संचालन में ऑन-फील्ड अंपायर राजीव कमल मिश्रा और रवि कुमार की भूमिका रही। तीसरे अंपायर की जिम्मेदारी सुभीत कुमार सिंह ने संभाली, जबकि चौथे अंपायर वेद प्रकाश थे। मैच रेफरी की भूमिका में सन्नी कुमार वर्मा मौजूद थे। मैच ऑब्जर्वर तयब हसन, स्कोरर रतनेश नंदन, टीम लाइजनिंग ऑफिसर राजीव कुमार सिंह तथा वीडियो एनालिसिस की जिम्मेदारी कुमार विजय ने निभाई। रिपोर्टिंग का समय सुबह 10 बजे निर्धारित था।
मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव विनीत राय, पूर्व अध्यक्ष मनोज पांडेय, यशवंत नारायण, शिव नारायण पाल, कृष्ण कुमार, संजीव कुमार और नीरज कुमार सिंह सहित भोजपुर जिले के अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे। इस संबंध में जानकारी भोजपुर जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने दी।
सोमवार यानी 8 दिसंबर का मैच मगध प्रमंडल और मुंगेर प्रमंडल के बीच सुबह 11 बजे से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा में खेला जाएगा।