पटना, 1 दिसंबर। महिला अंडर-23 टी20 एलीट ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में बिहार को विदर्भ से पांच विकेट से हार खानी पड़ी। पांच मैचों में बिहार को 1 जीत और चार हार मिली। विदर्भ पांच मैचों में चार जीत और 1 हार के साथ प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला हरियाणा से होगा।
बिहार की खराब शुरुआत
मैच चंडीगढ़ के सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर बिहार ने पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती रही। निक्की कुमारी पहले ही ओवर में आउट हो गईं और कुछ ही ओवरों में खुशबू सी कुमारी तथा यशिता सिंह भी पवेलियन लौट गईं।
हर्षिता और वैदेही ने संभाली पारी
लगातार गिरते विकेटों के बीच हर्षिता और कप्तान वैदेही यादव ने मिलकर पारी को थोड़ा स्थिर किया। दोनों के बीच बाईस रन की साझेदारी बनी जो पारी की सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। हर्षिता ने तीस रन जबकि वैदेही ने पंद्रह रन जोड़े। निचले क्रम से नूतन सिंह ने आठ रन बनाकर टीम को अस्सी के पार पहुंचाया।
विदर्भ की सधी गेंदबाजी
विदर्भ के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा। आयुषी ठाकरे और आर्या अभय पोंगडे ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा श्रेया लांजेवार, वेदांती सलोडकर और जान्हवी रंगनाथन ने एक-एक विकेट हासिल किया। बिहार की पारी बीस ओवर में नौ विकेट पर इक्यासी रन पर रुक गई।
विदर्भ की भी रही धीमी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ टीम ने भी जल्दी विकेट गंवाए। कप्तान रिद्धि केवल एक रन पर आउट हुईं और अश्विनी भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि रिद्धिमा मराडवार ने टिककर बल्लेबाजी की और इक्कीस रन बनाए जिससे टीम को आधार मिला।
मध्य क्रम ने संभाली जिम्मेदारी
आयुषी ठाकरे ने दस रन और मानसी पांडे ने पंद्रह रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसने लक्ष्य की राह आसान की।
प्रेरणा रांदिवे ने दिलाई जीत
अंत में प्रेरणा रांदिवे ने केवल आठ गेंदों पर पंद्रह रन बनाकर मैच विदर्भ की झोली में डाल दिया। उनके साथ आर्या अभय पोंगडे ने भी छह गेंदों पर आठ रन जोड़े और टीम को तिरासी के स्कोर तक पहुंचाया। विदर्भ ने सत्रह दशमलव तीन ओवर में पांच विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बिहार की गेंदबाजी
बिहार की ओर से नूतन सिंह ने दो विकेट लिए। आर्या, कोमल आर कुमारी और जूली कुमारी ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। कम स्कोर का बचाव करना टीम के लिए मुश्किल साबित हुआ।
मैच परिणाम
विदर्भ को इस जीत से चार अंक मिले जबकि बिहार को कोई अंक नहीं मिला।