नवादा, 20 नवंबर। जिला के नारदीगंज के प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब के ग्राउंड पर खेले गए महिला क्रिकेट मैच में पीसीसीएन ब्लू ने टीम रेड को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पीसीसीएन ब्लू की ओर से बिहार अंडर-15 टीम की पूर्व कप्तान प्राची सिंह ने शानदार बैटिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 77 गेंद में पांच चौके की मदद से नाबाद 50 रन की धैयपूर्ण पारी की खेली जो जीत में अहम भूमिका निभाई। पीसीसीएन ब्लू की सौम्या अखौरी ने पांच विकेट चटका रेड टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। सौम्या अखौरी प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।
मैच में टॉस जीतकर पीसीसीएन ब्लू ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। टीम रेड की पारी 154 रन पर 26.4 ओवर में सिमट गई। मुस्कान वर्मा ने 34 (34 गेंद, 6 चौके), स्नेहा प्रकाश ने 24 (33 गेंद), सलोनी कुमारी ने 31 (21 गेंद) रन बनाये।
यह भी पढ़ें : Asia Cup Rising Stars 2025 : भारत ए को शीर्षक्रम से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद
पीसीसीएन ब्लू की गेंदबाज सौम्या अखौरी सबसे सफल रहीं, जिन्होंने 7.4 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अन्नु सिंह कुशवाहा ने 2 विकेट और अक्षरा गुप्ता ने 1 विकेट लिया।
जवाब में 28.1 ओवर में पीसीसीएन ब्लू की टीम पांच विकेट पर 155 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। प्राची सिंह ने नाबाद नाबाद 50 (77 गेंद, 5 चौके), सलोनी कुमारी ने नाबाद 31 (21 गेंद) और अनु सिंह 14 और नेहा कुमारी 13 रन बनाकर योगदान दिया। टीम रेड की ओर से मुस्कान वर्मा ने 2 विकेट, जबकि आदि श्री अग्रवाल ने भी 2 विकेट झटके।