पटना, 19 नवंबर। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चार दिनों तक चला यह मुकाबला धीरे-धीरे दो बिल्कुल अलग कहानी रचता गया। पहले दो दिन मिजोरम के बल्लेबाज़ों की सधी हुई बल्लेबाजी, फिर तीसरे और चौथे दिन बिहार की जवाबी दहाड़। अंततः बिहार ने 248 रन के लक्ष्य को चौथे दिन सिर्फ 27.4 ओवर में हासिल कर मैच अपने नाम किया। टीम को इस जीत के साथ पूरे 6 अंक मिले, जबकि मिजोरम को कोई अंक नहीं मिला। इस छह अंक के सहारे बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में फाइनल में पहुंच कर अगल वर्ष इलीट ग्रुप में खेलने की उम्मीदों को पूरी तरह जिंदा रखा है।
अंक तालिका का गेम
फाइनल में बिहार की भिड़ंत मणिपुर से होगी जो 18 अंकों के साथ फाइनल में पहुंचा है। बिहार के 16 अंक हैं। सिक्किम और मेघालय के 15-15 अंक हैं। फाइनल मुकाबला 22 जनवरी से खेला जायेगा। इसके स्थल की घोषणा अभी नहीं हुई है।
बिहार की दूसरी पारी-ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और सिर्फ 27.4 ओवर में जीत
मिजोरम ने बिहार को इस मैच में जीत लिए 248 रन का लक्ष्य दिया। बिहार ने ऐसे चेज़ किया, जैसे यह टी20 का पावरप्ले हो। कप्तान साकिबुल गनी (66 रन, 46 गेंद), मंगल महरौर (67 रन, 54 गेंद) और आयुष लोहारुका (नाबाद 54 रन, 33 गेंद)। तीनों ने मैच को हाथ से निकलने नहीं दिया। बिपिन सौरभ ने 22 गेंद में 47 रन बनाकर मैच को पूरी तरह एकतरफा कर दिया। खास कर उनके द्वारा लगाया पांच गगनचुंभी छक्का इस मैच का टर्निंग प्वायंट रहा। बिहार ने महज 27.4 ओवर में 251/3 बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। आयुष लोहारुका को उनकी दोनों पारियों (136 और 54*) की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मिजोरम की दूसरी पारी-फिर चमके अरमान, पर बढ़त बहुत छोटी
दूसरी पारी में मिजोरम शुरुआत से ही दबाव में रहा। दो विकेट सिर्फ 8 रन पर गिर गए। फिर एक बार अरमान जाफर ने बल्लेबाज़ी की किताब खोल दी और धैर्य से भरी 119 रन की नाबाद पारी खेली। कप्तान जोसेफ ने एक और 101 रन जोड़कर अपने मैच को सेंचुरी-डबल बनाने जैसा बना दिया। लेकिन बिहार के गेंदबाज़ों ने बीच-बीच में लगातार विकेट निकालते हुए रनगति को कभी तेज नहीं होने दिया। हिमांशु सिंह ने दूसरी पारी में 3 विकेट झटके, जबकि सुमन कुमार ने दो शुरुआती विकेट लेकर मोर्चा खोल दिया। मिजोरम ने 57.5 ओवर में 260/6 पर पारी घोषित की। कुल बढ़त सिर्फ 247 रन ही रही—इस पिच पर यह लक्ष्य बिहार के लिए चुनौती से ज्यादा अवसर बन गया।

बिहार की पहली पारी-लोहारुका और मंगल की जोड़ी ने बदल दिया मैच
दूसरे दिन का चेहरा फिर मैच की दिशा बदलने वाला रहा। बिहार के सलामी बल्लेबाज़ मंगल महरौर और आयुष लोहारुका ने क्रिकेट बोर्ड की किताबों में दर्ज होने लायक साझेदारी की। मंगल महरौर ने 102 रन बनाकर अपनी फार्म जारी रखी, जबकि लोहारुका ने पहली पारी में शानदार 136 रन बनाए। इन दोनों ने शुरुआती झटका लगने के बाद मिजोरम के गेंदबाज़ों को लगातार थकाया और पूरा नियंत्रण बना लिया।
बीच के ओवरों में बिपिन सौरभ (47) और सूरज कश्यप (73) ने बैटिंग को संभाला, जबकि ख़ालिद आलम (59) और हिमांशु सिंह (49) ने निचले क्रम में उपयोगी योगदान दिया। बिहार ने 136.3 ओवर में 522 रन बनाकर 13 रनों की बढ़त हासिल की, जो आगे जाकर निर्णायक साबित हुई। मिजोरम के लिए ललरेमपुइया ने तीन विकेट लिए।
मिजोरम की पहली पारी-अरमान जाफर का बड़ा शतक
टॉस जीतकर बिहार ने गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन शुरुआती सतर्कता के बाद मिजोरम के बल्लेबाज़ों ने पिच की रफ्तार और उछाल को भांप लिया। अरमान जाफर ने यहां एक ऐसी पारी खेली, जिसने पहले दिन का पूरा चेहरा बदल दिया। उनका 193 रन (271 गेंद, 17 चौके, 3 छक्के) का धैर्य और तकनीक-भरा शतक मिजोरम की बल्लेबाज़ी का आधार बना रहा। कप्तान जोसेफ ललथनखुमा ने 101 रन जोड़े, जबकि विकेटकीपर जेहू एंडरसन ने 62 की उपयोगी पारी खेली। मिजोरम ने 136.5 ओवर में 509 रन बनाकर पारी समाप्त की। बिहार के लिए मलय राज और ख़ालिद आलम ने तीन-तीन विकेट झटके। यह ख़ालिद और सुमन कुमार दोनों का ही फर्स्ट-क्लास डेब्यू मैच था।
मैच का सार
मिजोरम 1st innings: 509
बिहार 1st innings: 522
मिजोरम 2nd innings: 260/6d
बिहार 2nd innings: 251/3 (लक्ष्य 248)
परिणाम: बिहार 7 विकेट से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच: आयुष लोहारुका (बिहार)