मधेपुरा, 13 नवंबर। यहां चल रही राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन पटना प्रमंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 बालिका वर्ग में सभी शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाया। कुमारी अनन्या ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि नब्या लक्ष्मी और अन्सिका प्रसाद क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं पूर्णिया प्रमंडल की आईशा आनंद ने चौथा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले 14 नवंबर को खेले जाएंगे।
यह प्रतियोगिता खेल विभाग, बिहार, पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में तथा जिला प्रशासन, मधेपुरा के सहयोग से बी.पी. मंडल इनडोर स्टेडियम, मधेपुरा में आयोजित की जा रही है। तीन दिवसीय यह आयोजन 12 से 14 नवंबर 2025 तक चल रहा है, जिसमें राज्य के विभिन्न प्रमंडलों की टीमें भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम संचालन और संबोधन
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने किया। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री आम्रपाली ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अंतर प्रमंडल प्रतियोगिता प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है। जो खिलाड़ी यहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, उन्हें आगे चलकर बिहार राज्य टीम में चयनित होने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के परिणामों की विस्तृत जानकारी अरुण कुमार ने दी।
अंडर-14 वर्ग- फाइनल मुकाबलों की तैयारी
बालिका वर्ग
अंडर-14 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा।
यह मुकाबला होगा — नूपुर बनर्जी (पटना प्रमंडल) बनाम आरना सावनी (तिरहुत प्रमंडल) के बीच।
दोनों खिलाड़ियों के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए मुकाबला रोमांचक रहने की उम्मीद है।
बालक वर्ग
अंडर-14 बालक वर्ग का फाइनल भी 14 नवंबर को होगा — आयुष मिश्रा (पटना प्रमंडल) का मुकाबला होगा हिमांशु (कोशी प्रमंडल) से।
दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है।

निर्णायक एवं सहयोगी दल की भूमिका
निर्णायक के रूप में सायका प्रवीण, राहुल कुमार, रतनेश कुमार और बंटी कुमार ने उत्कृष्ट कार्य किया।
आयोजन में सहयोग हेतु विनय कुमार सिंह, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार, कैलाश कुमार कौशल, मनोज कुमार, गौरी शंकर कुमार, रितेश रंजन, प्रिया रंजन कुमार, अभिमन्यु कुमार, जया भारती, राकेश कुमार, प्रेमलता कुमारी, दीपमाला कुमारी, बालकृष्ण कुमार, अमित आनंद, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार राणा, आनंद कुमार, राहुल कुमार और सोनी राज सहित कई अन्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खेल भावना और उद्देश्य
शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक प्रतियोगिता के संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। प्रतियोगिता का माहौल पूरे समय अनुशासित, ऊर्जावान और उत्साहपूर्ण रहा।