बेगूसराय, 13 नवंबर। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग (बिहार सरकार) तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय कबड्डी बालिका खेल प्रतियोगिता बुधवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी प्रमंडलों की बालिका टीमों ने भाग लिया, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर दर्शकों और चयनकर्ताओं का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिता का अंतिम दिन – रोमांच से भरपूर मुकाबले
प्रतियोगिता के चौथे और अंतिम दिन अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए।
हर वर्ग में खिलाड़ियों के बीच गज़ब का जोश देखने को मिला। खासकर मुंगेर, पटना, तिरहुत और सारण प्रमंडलों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले पेश किए।
यह भी पढ़ें : कप्तान शुभमन गिल ने कहा, चयन में दुविधा: स्पिनर या अतिरिक्त तेज गेंदबाज
अंडर-14 वर्ग – पटना का शानदार प्रदर्शन
अंडर-14 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में मुंगेर प्रमंडल ने तिरहुत को 32-30 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पटना प्रमंडल ने दरभंगा को 41-20 से मात दी।
फाइनल मुकाबले में पटना की बालिकाओं ने मुंगेर को 37-28 से पराजित करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। पटना की ओर से अंजलि और कुमारी जाह्नवी ने शानदार रेड और डिफेंस से टीम को जीत दिलाई। मुंगेर ने सराहनीय संघर्ष किया, परंतु निर्णायक क्षणों में पटना ने बढ़त बनाए रखी।

अंडर-17 वर्ग – तिरहुत बनी चैंपियन
अंडर-17 वर्ग में पहले सेमीफाइनल में मुंगेर ने सारण को 41-17 से हराया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में तिरहुत ने कोशी को 40-12 के अंतर से मात दी। फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा — तिरहुत और मुंगेर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें तिरहुत प्रमंडल ने 32-29 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने शानदार रणनीति और फुर्ती का परिचय दिया।
यह भी पढ़ें : अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट वनडे : चंडीगढ़ के सामने बिहार चिताने गिरा
अंडर-19 वर्ग – पटना ने दोहरी खुशी मनाई
अंडर-19 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पटना ने मुंगेर को 29-24 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सारण ने कोशी को 41-35 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में पटना ने सारण को 33-30 से हराकर अंडर-19 वर्ग का खिताब अपने नाम किया। यह पटना की टीम की दूसरी जीत रही, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास झलक रहा था।
विजेताओं की समेकित सूची
आयु वर्ग विजेता उपविजेता
अंडर-14 पटना मुंगेर
अंडर-17 तिरहुत मुंगेर
अंडर-19 पटना सारण
पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह
मैचों के समापन के बाद जिला खेल पदाधिकारी श्री श्याम कुमार सहनी ने विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त टीमों की खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर खिलाड़ियों के चेहरों पर उत्साह और गर्व साफ झलक रहा था। समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा नियुक्त अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी श्यामनंदन सिंह ‘पन्नालाल’, राणा रणजीत सिंह, अंकिता कुमारी, नव्या कुमारी और मो. इसराफिल को भी अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अधिकारियों के विचार
जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने कहा कि “खेल समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है। खेल में जाति, धर्म या क्षेत्र नहीं देखा जाता। खेल भावना से खेलने वाला खिलाड़ी ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। बिहार सरकार ने खिलाड़ियों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे युवा खेलों में अपना भविष्य संवार सकते हैं।”
जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि “चार दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद चयनित खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर की विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। बेगूसराय ने एक बार फिर साबित किया है कि यह जिले खेल प्रतिभाओं की भूमि है।”
आयोजन में सहयोग करने वाले शिक्षक और अधिकारी
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अरविंद कुमार, रंधीर कुमार, कन्हैया भारद्वाज, ब्रजेश कुमार, संदीप कुमार, मणिकांत, शशिकांत कुमार, चिरंजीव ठाकुर, रौशन राय, सोनू झा, अमरेश अंशु, प्रिंस कुमार, शालिनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, बबिता कुमारी, पिंकी कुमारी, पल्लवी कुमारी सहित कई शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा। सभी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।