मुजफ्फरपुर, 12 नवंबर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग के बेस्ट ऑफ थ्री मुकाबले के निर्णायक मैच में दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब को 111 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
स्थानीय ईटीसी मैदान में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 214 रन बनाए।
टीम की ओर से प्रेम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। वहीं रोहन मिश्रा ने 29, ऋषित ने 19, दिलशाद और रवि ने 17-17, तथा आमिर ने 11 रन का योगदान दिया।

बबलू इलेवन की ओर से पृथ्वी ने तीन विकेट, आयुष आनंद ने दो, जबकि मानस और आशुतोष ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब की टीम 22 ओवर में 111 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से मानस ने सर्वाधिक 46 रन, आशुतोष ने 25, और आयुष ने 12 रन बनाए।
यह भी पढ़ें : COOCH BEHAR TROPHY : मोहम्मद तौफिक को बिहार टीम को कमान
दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में ऋषित ने घातक प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि दिलशाद, अमर, बबलू और आयुष ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के निर्णायक स्टेट पैनल अंपायर सनी वर्मा एवं रवि कुमार रहे।
मुख्य आकर्षण
विजेता: दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी
पराजित टीम: बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब
अंतर: 111 रन
मैन ऑफ द मैच: प्रेम (80 रन)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: ऋषित (4 विकेट)