Thursday, October 30, 2025
Home Latest महिला वनडे विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

महिला वनडे विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला 29 अक्टूबर को

by Khel Dhaba
0 comment

गुवाहाटी, 28 अक्टूबर। महिला वनडे विश्व कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे। लीग चरण में करीबी जीत के सहारे अंतिम चार में जगह बनाने वाली दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को अगर चार बार की चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल का टिकट पाना है, तो उसके बल्लेबाज़ों को दमदार प्रदर्शन दिखाना होगा।
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से गुवाहाटी में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी पर दबाव

लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका को दो हार मिलीं, और दोनों बार उसकी बल्लेबाज़ी स्पिन गेंदबाज़ों के सामने ढह गई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम लीग मैच में भी वही कमजोरी सामने आई, जब टीम सिर्फ 97 रन पर ऑलआउट हो गई।
अब इंग्लैंड एक बार फिर उसकी इसी कमी को निशाना बनाने की कोशिश करेगा।

टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने अब तक सात मैचों में 301 रन बनाए हैं, लेकिन उनके अलावा बाकी बल्लेबाज़ निरंतरता नहीं दिखा पाए।
ताज़मिन ब्रिट्स, जिन्होंने भारत के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी, उसके बाद से तीन बार शून्य पर आउट हो चुकी हैं।
सुने लुस (157 रन) और मारिज़ान काप (162 रन) से भी टीम को बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।

अगर विकेट पर स्पिन को मदद मिली, तो नॉनकुलुलेको म्लाबा, जिन्होंने अब तक 11 विकेट लिए हैं, अहम भूमिका निभा सकती हैं।

इंग्लैंड का आत्मविश्वास और स्पिन तिकड़ी

इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में आत्मविश्वास से भरी होगी, क्योंकि उसने इसी मैदान पर लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था।
कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट के नेतृत्व में टीम संतुलित दिख रही है।
स्पिन गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ और चार्ली डीन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को रोकने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

तेज़ गेंदबाज़ लॉरेन बेल को शुरुआती ओवरों में दबाव बनाना होगा, जबकि एलिस कैप्सी अच्छी लय में हैं और अब तक 5 विकेट झटक चुकी हैं।

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की स्थिति

इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी में हीथर नाइट (288 रन) और विकेटकीपर एमी जोन्स (220 रन) सबसे भरोसेमंद रही हैं।
सलामी बल्लेबाज़ टैमी ब्यूमोंट (210 रन) से टीम को बड़ी शुरुआत की उम्मीद होगी, जबकि कप्तान स्किवर-ब्रंट ने मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाई है।
हालांकि, एम्मा लैम्ब और सोफिया डंकले अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाई हैं।

मौसम और पिच का मिज़ाज

गुवाहाटी में मंगलवार को बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे मैच का रुख बदल सकता है।
पिच अगर स्पिनरों के अनुकूल रही, तो दोनों टीमों को गेंदबाज़ी संयोजन पर खास ध्यान देना होगा।

संभावित टीमें

इंग्लैंड: नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एलिस कैप्सी, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ, चार्ली डीन, लॉरेन बेल, एम्मा लैम्ब।

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ान काप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights