रायपुर, 27 अक्टूबर। वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में झारखंड ने मध्य प्रदेश को 16 रनों से हराया। यह मुकाबला सोमवार को आरडीसीए ग्राउंड, रायपुर में खेला गया। गुजरात के खिलाफ खेले मैच का परिणाम नहीं निकला था।
टॉस मध्य प्रदेश ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। झारखंड की शुरुआत धीमी रही, लेकिन टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट खोकर 96 रन बनाए। टीम की कप्तान प्रियंका लुथरा ने नाबाद 36 रन बनाकर पारी को संभाला। उन्होंने 39 गेंदों में तीन चौकों की मदद से यह पारी खेली। शुरुआत में कुमारी पालक ने 13 रन और आरुषि ने 12 रन का योगदान दिया। इसके अलावा वृष्टि कुमारी और भूमिका ने नौ-नौ रन बनाए।
मध्य प्रदेश की ओर से जिया जेठवा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अनादी तागड़े, धनी बुचाडे और रिया यादव को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम शुरुआत में दबाव में दिखाई दी। ओपनर धनी बुचाडे बिना खाता खोले आउट हो गईं। तमन चौरधरी ने 18 रन बनाए, जबकि वैष्णवी व्यास चार रन बनाकर पवेलियन लौटीं। रिषिका जैन ने 24 गेंदों पर आठ रन बनाए और कप्तान अनादी तागड़े चार रन ही बना सकीं। टीम के लिए सबसे अधिक रन माही ठाकुर ने बनाए। उन्होंने 24 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल थे।
टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर केवल 80 रन ही बना सकी। झारखंड की ओर से लक्ष्मी कुमारी ने चार ओवर में सात रन देकर एक विकेट लिया। भूमिका ने चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट, वृष्टि कुमारी ने तीन ओवर में 23 रन देकर एक विकेट, जबकि प्रियंका लुथरा ने दो ओवर में सात रन देकर एक विकेट हासिल किया। नेहा कुमारी साव ने चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया।
झारखंड की फील्डिंग भी प्रभावशाली रही। आरुषि और भूमिका ने रन आउट कर टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इस तरह झारखंड ने यह मैच 16 रनों से जीत लिया। मैच का संचालन सत्रजीत लाहिड़ी और भारत एमएस ने किया, जबकि नामा एकनाथ खोब्रागड़े मैच रेफरी रहे।