मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारणी की बैठक में सदस्यों ने सत्र 2025 – 26 में आयोजित होने वाली जिला क्रिकेट लीग के लिये निबंधित क्लब को समय तय कर दिया है जो 25 अक्टूबर 2025 से 14 नवंबर 2025 तक रखा गया है।
इसबार भी जिला लीग दो समूहों में करवाने का निर्णय लिया गया जिससे खिलाड़ियों को ज्यादा मैच खेलने और अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका मिलेगा तथा लीग की शुरुआत दिसंबर में करवाने का निर्णय हुआ जिस पर सबकी सहमति बनी। सहमति उपरांत लीग 07 दिसंबर 2025 से जिले के दो मैदानों पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
निबंधन के लिये खिलाड़ियों को निबंधन फॉर्म मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मिलेगा। विशेष परिस्थिति में नवीन गुप्ता (8936048878,7992494456) से संपर्क कर सकते हैं।
इस बार निम्नलिखित कागजात के साथ मधुबनी जिला क्रिकेट संघ और बिहार क्रिकेट संघ का निबंधन फॉर्म भरना होगा :-
1. खिलाड़ी का आधार पी भी सी कार्ड वाला
2. खिलाड़ी के माता – पिता का आधार
3. खिलाड़ी का आवासीय प्रमाण पत्र जो अंचल से निर्गत हो
4. जन्म प्रमाणपत्र जो अंचल से निर्गत हो
5. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (U 16, U 19 और U 23 वालों को पिछले तीन साल का भी देना होगा)
6. अपने दिये गये कागजातों के सत्यापन में SDO / NOTARY से एफिडेविट (नीचे दिये गए फॉरमेट के अनुसार)
7. PAN कार्ड
8. बोनाफाइड सर्टिफिकेट स्कूल / कॉलेज से
9. बैंक पासबुक / चेक का छाया प्रति
10. जिन खिलाड़ियों का 18 वर्ष हो गया है उनको मतदाता पहचान पत्र (voter card) या पासपोर्ट अत्यंत जरूरी है।
(ये सभी कागजात फॉर्म के साथ संलग्न करना है।)
जिला में जो भी व्यक्ति निर्णायक (अंपायर) के रुप में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे हैं वो लोग भी जिला संघ से फॉर्म ले के 25 अक्टूबर से 14 नवंबर 2025 तक फॉर्म भर के जमा कर देंगे। निर्णायक वाले फॉर्म के साथ आधार कार्ड और शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र संलग्न करना है।
 
			        