राष्ट्रीय मिनी बालक/बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार की 24 सदस्यीय टीम हैदराबाद रवाना
पटना। तेलंगाना के निज़ाम कॉलेज, हैदराबाद में 26 से 29 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय मिनी बालक/बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार की 24 सदस्यीय टीम बुधवार को दानापुर से रवाना हुई। प्रतियोगिता हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
बिहार की बालिका टीम का एक पखवाड़े का प्रशिक्षण शिविर सारण जिले के बहरौली, मशरक में आयोजित किया गया, जबकि बालक टीम का प्रशिक्षण शिविर बीडी पब्लिक स्कूल, पानापुर, वैशाली में लगाया गया। बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ टीम को रवाना किया।
टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन एवं विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय, अध्यक्ष पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव आलोक कुमार, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, बीडी पब्लिक स्कूल के निदेशक अजिताभ कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी चंदन कुमार, रितेश कुमार सिंह, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, राधा कुमारी, विकास कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी।
बालक टीम के मैनेजर मो इमरान और प्रशिक्षक इंद्रजीत कुमार (पटना) हैं, जबकि बालिका टीम की मैनेजर दीपशिखा कुमारी और प्रशिक्षक आकाश कुमार (सारण) हैं।
बालक टीम में जहानाबाद से आदित्य राज और शिवम, पटना से सोनू और प्रिंस कुमार, सारण से आदर्श कुमार और नैतिक कुमार, नालंदा से लवकुश कुमार और पियूष कुमार, नवादा से कुमार नैतिक राज, वैशाली से नैतिक आर्यन शामिल हैं। बालिका टीम में सारण से खुशी कुमारी और गुड्डी कुमारी, नवादा से आकांक्षा कुमारी, पटना से स्नेहा कुमारी, माहिका कुमारी और रागिनी कुमारी, पूर्वी चंपारण से इब्रा खातून, मुंगेर से आकृति कुमारी और प्रिंसी कुमारी, लखीसराय से गार्गी कनौजिया शामिल हैं।
बिहार की युवा टीम इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी और खेलप्रेमियों को उम्मीद है कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर बिहार का नाम रोशन करेंगे।