मोतिहारी, 12 सितंबर। सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्राउंड-3 (गांधी मैदान, मोतिहारी) पर खेले गए मुकाबले में अपन क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एम जे के क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हरा एकतरफा जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एम जे के क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 16.4 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से समीर सरफराज ने 44 रन और अंगद ने 22 रन का योगदान दिया। अपन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अब्दुल और विकास ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में अपन क्रिकेट क्लब ने 13.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में विकास ने 60 रन और विराट ने 35 रन की शानदार पारी खेली। एम जे के की ओर से इमरान और निरंजन को 1-1 विकेट मिला। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विकास को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश और तैयब हुसैन ने निभाई, जबकि स्कोरर इब्राहीम लोधी और कमेंटेटर आकाश कुमार रहे।
इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि इस वर्ष सांसद खेल महोत्सव में क्रिकेट को शामिल किया गया है ताकि मोतिहारी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच मिल सके। कल के मुकाबले में स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब एकेडमी और यंग एलेवन ब्लू आमने-सामने होंगी।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रमोद कुमार, उप-मेयर लालबाबु गुप्ता, भाजपा नेता मार्तण्ड नारायण सिंह, भाजपा क्रीड़ा मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम, सचिव रवि राज, संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

