Wednesday, November 12, 2025
Home ASIA CUP CRICKET MENS एशिया कप क्रिकेट 2025: बांग्लादेश की नजरें मजबूत शुरुआत पर

एशिया कप क्रिकेट 2025: बांग्लादेश की नजरें मजबूत शुरुआत पर

हांगकांग के खिलाफ मुकाबला 11 सितंबर को

by Khel Dhaba
0 comment

अबुधाबी, 10 सितंबर। एशिया कप 2025 में बांग्लादेश गुरुवार को शेख जायेद स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग के खिलाफ करेगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में हांगकांग को अफगानिस्तान ने 94 रनों से हराया था, जिससे उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर सवाल खड़े हुए हैं।

हांगकांग की कमजोर कड़ी

अफगानिस्तान के 188 रनों के जवाब में हांगकांग की टीम केवल 94 रन पर सिमट गई थी। उसके सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। टीम की बल्लेबाजी पर फिर से दबाव रहेगा, जबकि गेंदबाजों को भी लय हासिल करनी होगी।

बांग्लादेश का लक्ष्य मजबूत शुरुआत

कठिन मुकाबलों से पहले—जहाँ उसका सामना श्रीलंका (13 सितंबर) और अफगानिस्तान (16 सितंबर) से होगा—बांग्लादेश चाहेगा कि हांगकांग के खिलाफ जीत दर्ज कर आत्मविश्वास हासिल करे। बांग्लादेश इससे पहले 2012, 2016 और 2018 में एशिया कप फाइनल तक पहुंच चुका है, लेकिन खिताब से हमेशा चूक गया।

कप्तान लिटन दास की अहम भूमिका

टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास के हाथों में है। यह उनका पांचवां एशिया कप है, लेकिन पहली बार वे पूर्णकालिक कप्तान के रूप में उतरेंगे। नुरूल हसन की वापसी से टीम को बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में मजबूती मिली है।
मध्यक्रम में तौहीद ह्र्दय आक्रामकता जोड़ते हैं, जबकि तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान डैथ ओवर्स में अहम भूमिका निभाएंगे। नई गेंद से तंजीम हसन साकिब का प्रदर्शन टीम के लिए बोनस साबित हो सकता है।

लिटन दास ने ट्रॉफी अनावरण समारोह में कहा कि “हमने अब तक एशिया कप नहीं जीता है, लेकिन यह अतीत की बात है। हमारा फोकस टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने पर है।”

संभावित टीमें

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद ह्र्दय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, नुरूल हसन, मेहदी हसन, रिषाद हुसैन, नासुम अहमद, मुस्ताफिजूर रहमान, तंजीम हसन, तसकीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन।

हांगकांग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान मोहम्मद, नसरूल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हान मार्क चाल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वसीफ, गजांफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहीद, एहसान खान।

मैच का समय: रात 8 बजे से

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights