पटना, 8 सितंबर। पटना जिला ताइक्वांडो संघ और सिटी सेंटर मॉल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पटना जिला इन्वीटेशनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट का समापन सोमवार को सिटी सेंटर मॉल के प्रांगण में हुआ।
प्रतियोगिता में सिटी ताइक्वांडो क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। वहीं, क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल उपविजेता और प्लीजेंट वैली स्कूल तीसरे स्थान पर रही। टूर्नामेंट में पटना की 8 टीमों से करीब 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
आयोजन सचिव जेपी मेहता ने बताया कि टूर्नामेंट में तीन इवेंट – पुमशे, स्पीड किकिंग और फाइटिंग कराए गए। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू और क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल की डायरेक्टर शालु श्रॉफ ने किया। इस अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के राजीव रंजन यादव, विकास सिंह और सिटी सेंटर मॉल के अभिषेक गौरव भी मौजूद रहे।
मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे:
बालिका वर्ग (स्वर्ण पदक विजेता): हिमाद्री, रिषिका, अनमोल, भूमि, सुकृति, रिंकी, सुनिधि, गौरी, शुभ प्रिया, आराध्या, सिद्धि कोठारी, आरिका, परी, शेफाली, अवनी नारायण, आरोही शर्मा, आदर्शनी, अंकिता, जैनब अली।
बालक वर्ग (स्वर्ण पदक विजेता): स्वप्निल, अभिनव, कौशिक, प्रतीक राज, आकाश, हर्ष वर्धन, रौनक, अनिकेत, हर्ष राज, रणबीर, आदित्य, यक्ष कुशवाहा, अर्पित, राज वर्धन, अनुराग, आरब राज, प्रियांशु, आयुष देव, अंश कश्यप, मयंक राज, शिवांशु खत्री, रणबीर सिंह, रकक्षित ओझा।
इसके अलावा बालिका वर्ग में आर्या श्रीवास्तव, आकृति कुमारी, नित्या समेत कई खिलाड़ियों ने रजत पदक जीते, जबकि बालक वर्ग में मिसबाह शमशेर, आयुष्मान, आलोक सहित अन्य ने रजत हासिल किया।
कांस्य पदक बालिका वर्ग में पाखी, अंशिका, शौर्य आदि को मिला, वहीं बालक वर्ग में अरनव राज, विश्वजीत, रमण राज समेत कई खिलाड़ियों ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
आयोजन के अंत में अतिथियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और ताइक्वांडो के प्रति बच्चों के बढ़ते उत्साह को खेलों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ संकेत बताया।

