पटना, 30 अगस्त। खेल विभाग, बिहार के तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय खेलोत्सव के तहत स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में शनिवार को ‘डे ऑफ फिटनेस’ के तहत देशी समेत विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही फिटनेस के लिए बच्चों से बुजुर्गों तक योगासन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कबड्डी के मुकाबले में सर्वोदय कबड्डी क्लब, अथमलगोला ने देव कबड्डी एकेडमी, फतुहा को रोमांचक मुकाबले में 22-20 से हराया। बास्केटबॉल मिक्सड इवेंट में पटना वारियर्स ने पाटलिपुत्र इलेवन को 25-21 से हराया।
पारंपारिक देशी खेलों के तहत आयोजित पिट्टो खेल मुकाबले में पटना सुपर किंग्स ने कुम्हरार बुल्स को 79-51 और टग ऑफ वार स्पर्धा में पटना रेड ने पटना ब्लू को कड़े संघर्ष में हराया। पटना ग्रीन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विभिन्न खेलों के विजेता व उपविजेताओं को पटना के जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
टग ऑफ वार के प्रदर्शनी मुकाबले में जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश की टीम को वरीय एनआईएस कोच अभिषेक कुमार की टीम से मात खानी पड़ी।
इससे पूर्व खेल भवन सह व्यायामशाला, राजेंद्रनगर पटना में योग फॉर ऑल के तहत विभिन्न आसन व प्राणायम तथा मेडिटेशन से संबंधित आसन कराये गए।
खेल भवन सह व्यायामशाला के सभागार में बनाये गए फैन पार्क में राजगीर में आयोजित हीरो एशिया कप पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन बांग्लादेश बनाम चीन ताइपे और दक्षिण कोरिया बनाम मलेशिया के मैच के लाइव प्रसारण को देखने के लिए प्रशसंक जुटे। वहीं इस प्रतियोगिता के लिए बनाये सेल्फी प्वायंट पर तस्वीर खिंचवाने के लिए खेलप्रेमियों की लंबी लाइन लगी रही।
ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी ने बताया खेलोत्सव के अंतिम दिन 31 अगस्त रविवार को सुबह 6:00 बजे “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम आयोजित होगा, जो खेल भवन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़रते हुए वापस खेल भवन पर समाप्त होगा जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।