पटना, 12 अगस्त। पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज ‘मशाल’खेल प्रतियोगिता के बालक अंडर-16 आयु वर्ग के फुटबॉल के फाइनल मुकावले में बिहटा प्रखंड ने विशाल के पांच गोल तथा अभिजित के चार गोलों की बदौलत मसौढ़ी प्रखंड को 9-4 से हरा कर खिताब अपने नाम किया।
मसौढ़ी प्रखण्ड की ओर से मंजित ने तीन तथा मिथलेश ने एक गोल किया। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकावले में मसौढी प्रखंड ने एकतरफा मुकावले में दानापुर को 5-0 से तथा बिहटा प्रखण्ड ने धनरूआ प्रखण्ड को 3-1 से हराया।
खेल विभाग, शिक्षा विभाग, तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग, में आयोजित चार दिवसीय पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक अंडर-16 आयु वर्ग के वॉलीबॉल के फाइनल मुकावले में फतुहा प्रखण्ड ने बख्तियारपुर प्रखण्ड को रोमाचंक मुकावले में 26-20, 12-25, 25-19, से हराकर खिताब जीता। इससे पूर्व हुए सेमीफाइनल मुकावले में फतुहा प्रखण्ड ने पालीगंज प्रखण्ड को 25-16, 25-22, तथा बख्तियारपुर प्रखण्ड ने मोकामा प्रखण्ड को 23-25, 25-17, 25-18 से हराया।
कबड्डी़ में बाढ़ प्रखण्ड ने अपना दबदबा कायम करते हुए बालक एवं बालिका वर्ग में जीत दर्ज कर दोहरा खिताब जीता। बालक अंडर-16 के फाइनल मुकावले में बाढ़ प्रखण्ड ने दुल्हिन बाजार प्रखण्ड को एकतरफा मुकावले में 39-11 अंको से हराया। वही बालिका वर्ग में भी बाढ़ प्रखण्ड ने बिहटा प्रखण्ड को एकतरफा 32-08, अंको से हराकर खिताब जीता। इससे पूर्व हुए बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकावले में दुल्हिन बाजार प्रखण्ड ने फतुहा प्रखण्ड को 38-18 तथा बाढ़ प्रखण्ड ने पटना सदर प्रखण्ड को 34-25 अंको से हराया। वही बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकावले में बाढ़ प्रखण्ड ने मोकामा प्रखण्ड को 42-40 तथा बिहटा प्रखण्ड ने दानापुर प्रखण्ड को 29-28 अंको हराया।
विभिन्न खेलों के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने ट्रॉफी मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर पुस्कृत किया।
श्री ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी पटना ने बताया कि बुधवार से इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत बालक एवं बालिका के अंडर-14 आयु वर्ग के एथलेटिक्स (60 मी0 दौड,़ 600 मी0 दौड, लम्बी कूद, क्रिकेट बाॅल थ्रो) साईक्लिलिंग (5 किमी, 3 किमी), कबड्डी तथा फुटबॉल के मुकावले प्रारंभ होगे।
फुटबॉल (बालक अंडर-16)
फाइनल
विजेता: बिहटा प्रखंड
उपविजेता: मसौढ़ी प्रखंड
स्कोर: 9-4
बिहटा के लिए: विशाल (5 गोल), अभिजीत (4 गोल)
मसौढ़ी के लिए: मंजित (3 गोल), मिथलेश (1 गोल)
सेमीफाइनल परिणाम:
मसौढ़ी प्रखंड 5-0 दानापुर प्रखंड
बिहटा प्रखंड 3-1 धनरूआ प्रखंड
वॉलीबॉल (बालक अंडर-16)
फाइनल
विजेता: फतुहा प्रखंड
उपविजेता: बख्तियारपुर प्रखंड
स्कोर: 26-20, 12-25, 25-19
सेमीफाइनल परिणाम:
फतुहा प्रखंड 25-16, 25-22 पालीगंज प्रखंड
बख्तियारपुर प्रखंड 23-25, 25-17, 25-18 मोकामा प्रखंड
कबड्डी (बालक अंडर-16)
फाइनल
विजेता: बाढ़ प्रखंड
उपविजेता: दुल्हिन बाजार प्रखंड
स्कोर: 39-11
सेमीफाइनल परिणाम:
दुल्हिन बाजार प्रखंड 38-18 फतुहा प्रखंड
बाढ़ प्रखंड 34-25 पटना सदर प्रखंड
कबड्डी (बालिका)
फाइनल
विजेता: बाढ़ प्रखंड
उपविजेता: बिहटा प्रखंड
स्कोर: 32-08
सेमीफाइनल परिणाम:
बाढ़ प्रखंड 42-40 मोकामा प्रखंड
बिहटा प्रखंड 29-28 दानापुर प्रखंड