पटना, 11 अगस्त। खेलो इंडिया एवं इन्डिया ताइक्वांडो के तत्वावधान में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं पटना ताइक्वांडो संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया लीग मैच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आयोजन सचिव जेपी मेहता ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत पटना नगर निगम की उप महापौर श्रीमती रश्मि चंदवंशी और बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती पिंकी कुशवाहा एवं पटना साई सेन्टर के प्रभारी सोमेश्वर राव ने विजेता खिलाड़ी को मेडल देकर पुरस्कृत किया।
इस चैम्पियनशिप को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सभी निर्णयक मंडल का महत्वपूर्ण योगदान रहा लेकिन किशनगंज के अनवारूल हक को बेस्ट रेफरी का अवार्ड दिया गया। शेखपुरा टीम प्रथम स्थान, मुजफ्फरपुर खेलो इन्डिया सेन्टर दूसरे स्थान पर और पटना टीम तीसरे स्थान पर आई।
चैंपियनशिप के परिणाम इस प्रकार है-
गोल्ड मेडल- आरूषी, अराध्या, करिश्मा, शौमया,स्वीटी, रूनझुन, खुशी,सुहानी,कोमल,प्रिया,वामिका, स्मिता, परियांशी, पायल,वर्षा, शानु, खुशबु, रीतु, अनन्या, श्रृष्टि, अकांक्षा, राजश्री, टिया, प्राची, आरती, भूमी, वर्षा रानी,प्राची राय,भारती।
सिल्वर मेडल- जैनब,आंचल,आकृति, उर्वशी, नरगिस, चांदनी, निशा,परिथीला, तन्नु, पुष्पा, निष्ठा, रानी,रिया,आयुषी, सांक्षी,प्रगया, अमृता, अंजली, सलोनी, दृषती, लक्ष्मी।
बांउज मेडल- राज नंदनी,,अनुषका, गरिमा, शुभांजली, वैष्णवी, लावण्या, अंकिता, कल्पना, रुपांजली, विनती,संध्या, नेहा,अहना, जस्सी, अनामिका, निर्जला, रिथीमा, सोनाली, निवेदिता, आरती, पीहु, तन्वी, स्वेता, स्वीटी, रिषिका, अंकिता, कोमल, श्रेया, अनमोल अस्मिता, खुशी,रिचा, सुमन, शिखा,अरूणा, कुसुम।
संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन, महासचिव सुधीर कुमार, पटना ताईक्वॉडो संघ के अध्यक्ष सतीश राजू ने सभी विजेता महिला खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साई सेन्टर के प्रभारी सोमेश्वर राव ने चैम्पियनशिप के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन किया।