पटना, 11 अगस्त। पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज मशाल खेल प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक बालक अंडर-16 आयु वर्ग में मोकामा प्रखण्ड के शिवम कुमार ने 100 मी0 की दौड़ 12:34 सेकेंड में दौड़ कर जीता। जबकि इस स्पर्धा का रजक पदक घोसवरी प्रखण्ड के सचिन कुमार (12:55 सेकेंड) तथा कांस्य पदक बाढ़ प्रखण्ड के शिवम कुमार (13:20 सेकेंड) ने जीता।
बालिका अंडर-16 वर्ग के 100 मी0 मुकावले में दानापुर की सीमा कुमारी (15:40 सेकेंड) ने जीता। जबकि इस स्वर्धा का रजक पदक धनरूआ की प्रीति कुमारी (15:83 सेकेंड) तथा कांस्य पदक मनेर की पुष्पा कुमारी (16:04 सेकेंड) ने जीता।
खेल विभाग, शिक्षा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित चार दिवसीय पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज मशाल खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन विशाल आनन्द निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, पटना, लोकेश कुमार झा जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, पटना, श्रीमती कुमकुम पाठक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, (समग्र शिक्षा), पटना, आनंदी कुमार क्रीडा़ कार्यपालक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का ध्वजारोहण एवं गुब्बारा उड़ाकर किया।
उद्घाटन अवसर पर सभी 23 प्रखण्डों से चयनित प्रतिभागियों ने धनेश्वरी देवनन्दन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, दानापुर की आकर्षक बैण्ड धुन पर मार्चपास्ट किया। सभी प्रतिभागीयों को प्रतियोगिता में खेल भावना से भाग लेने तथा नियमों का पालन करने का शपत सुश्री चुनचुन कुमारी ने दिलाई।
सभी अतिथियों का स्वागत ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने हरित पौधा तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संचालन एन0आई0एस0 एथलेटिक्स प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने किया।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर किरण कुमार झा, धीरेन्द्र पासवान, शशी रंजन कुमार, दीपक कुमार, सुरज कुमार, सुधांशु कुमार, अभिमन्यू कुमार, अभिलाषा पाण्डे सहित विभिन्न प्रखण्डों के शिक्षक सहित अन्य गण्मान्य लोग उपस्थित थे।
पाटलिपुत्र खेल परिसर के सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित एथलेटिक्स मुकावले में 800 मी0 बालक अंडर-16 स्वर्ण पदक खुशरूपुर के सौरभ कुमार ने जीता। जबकि इस स्पर्धा का रजत पदक अथमलगोला के अंकित कुमार तथा कांस्य पदक बेलछी के दिग्विजय कुमार ने जीता। बालिका अंडर-16 800 मी0 दौड़ में दानापुर की लवभी कुमारी स्वर्ण, पालीगंज प्रखण्ड की रूनती कुमारी तथा बिहटा प्रखण्ड की शुमन कुमरी स्वर्ण पदक जीता।
बालक अंडर-16 के लंबी कूद मुकावले में बाढ़ के प्रतीक रंजन ने स्वर्ण, बेलछी प्रखण्ड के गुलसन कुमार, ने रजत तथा दुल्हिन बाजार के रंजन कुमार कांस्य पदक जीता।
बालक अंडर-16 आयु वर्ग के 5 किलोमीटर साइक्लिंग मुकावले का स्वर्ण पदक बाढ़ प्रखण्ड के गोलू कुमार ने जीता। जबकि इस स्पर्धा का रजत पदक धनरूआ प्रखण्ड के विक्रम पासवान तथा कास्ंय पदक मसौढी़ प्रखण्ड प्रताप कुमार ने जीता।
बालिका अंडर-16 आयु वर्ग के 5 किलोमीटर मुकावले में स्वर्ण पदक पालीगंज प्रखण्ड की चाँदनी कुमारी ने जीता। जबकि इस स्पर्धा का रजत पदक धनरूआ प्रखण्ड की शुलेखा कुमारी तथा कास पदक पुनपुन प्रखण्ड की शावा प्रवीण ने जीता।
पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग, पटना में आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन फुटबॉल बालक अंडर-16 के मुकावले में बिहटा ने पटना सदर को 3-1, मसौढी़ ने दुल्हिन बाजार को एकतरफा मुकावले में 10-0, से हराया। फतुहा, बेलछी एवं मनेर की टीम के मैदान में नहीं आने से विपक्षी टीम मसौढी़, दानापुर एवं धनरूआ को वाकओवर दिया गया।
वॉलीबॉल बालक अंडर-16 मुकावले में दानापुर ने बिक्रम को 25-23, 25-14, दुल्हिन बाजार ने पालीगंज को 25-15, 25-18, मसौढी़ ने बख्तियारपुर को 25-23, 25-27, 25-17, धनरूआ ने सम्पतचक को 25-19, 25-15, पुनपुन ने फतुहा को 25-19, 25-18, नौबतपुर ने अथमलगोला को 25-20, 25-12, दनियावां ने मोकामा को 25-15, 25-20, तथा बेलछी ने मनेर को 25-11, 25-15 से हराया।