पटना, 8 अगस्त। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शुभारंभ आगामी 17 अगस्त (रविवार) से होगा। यह जानकारी पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद और सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दी।
सचिव मनोज कुमार ने बताया कि इस सत्र के लीग में भाग ले रही टीमों का पूल विभाजन कर दिया गया है।
पटना जिला सीनियर डिवीजन लीग में इस बार कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों पूल ए और पूल बी में बांटा गया है। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है।
पूल ए में राज मिल्क एफसी, इंपीरियल सॉकर एफसी, शुक्ला एफए, दानापुर यूनाइटेड एफसी, पीएसएफए और पटना एकेडमी की टीमें हैं।
पूल बी में एनर्जी योगा एफए, सिविल ऑडिट आरसी, जीएसी, रेनबो एफसी, न्यू ब्वॉयज एफसी बीकेपी, स्पोर्टिंग एफसी शामिल हैं।
इस बार लीग में पिछले सत्र की उपविजेता पटना वारियर्स एलसी और सिटी एथलेटिक क्लब भाग नहीं ले रहे हैं।
पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि मैचों का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
यह टूर्नामेंट न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान करता है, बल्कि पटना में फुटबॉल संस्कृति को भी मजबूती देता है। आयोजन की सफलता के लिए संघ की पूरी टीम जुटी हुई है।