पटना, 18 जुलाई। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में देव कबड्डी एकादमी फतुहा में शुक्रवार यानी 18 जुलाई से बिहार राज्य के तकनीकी पदाधिकारीयों का विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर का उद्घाटन बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन आनंद शंकर तिवारी, प्रो कबड्डी रेफरी राणा रणजीत सिंह,राष्ट्रीय अम्पायर जय शंकर चौधरी, एनआईएस कोच भवेश कुमार, समाज सेवी रजनीश कुमार सिंह मौजूद थे।
प्रशिक्षण शिविर के प्रथम बैच में कुल 75 महिला एवं पुरुष तकनीकी पदाधिकारियों नें भाग लिया। सभी तकनीकी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कुमार विजय ने कहा कि बिहार राज्य कबड्डी संघ द्वारा बिहार के ऑफिसियल को विकसित और नई तकनीकी से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है और यह प्रशिक्षण शिविर तीन -तीन दिनो के बैच में चलता रहेगा। प्रथम बैच दिनांक 18 से 20 जुलाई तक एवं दूसरा बैच 21 से 23 जुलाई तक चलेगा। कल दिनांक 19 जुलाई को बिहार के प्रसिद्ध खेल फिजियोथैरेपी डॉ. लक्ष्मी रिधिका द्वारा चोट से बचने के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कुमार विजय ने बताया कि किसी मैच के सफल संचालन के लिए तकनीकी पदाधिकारियों का पूरी तरह से दक्ष होना जरूरी है। समय-समय पर नियम बदलते रहते हैं। इन्हीं नियमों की जानकारी देने के लिए तकनीकी पदाधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। उन्हें सैद्धांतिक और व्यवहारिक दोनों तरह की जानकारियां इस शिविर के दौरान दी जायेगी।