पटना, 2 जून। यहां खेले जा रहे चौथे रब्बी रोशन मेमोरियल प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में रब्बी रोशन हॉकी एकेडमी की भिड़ंत मातृभूमि स्पोर्ट्स क्लब से होगी। थर्ड पोजिशन के मुकाबले में रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स क्लब, सीवान और स्पिरिचुअल्स स्पोर्ट्स क्लब, सहरसा की टीम आमने-सामने होंगी। दूसरे दिन खेले गए पहले सेमीफाइनल में रब्बी रोशन एकेडमी, पटना ने रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स क्लब , सिवान को 5-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया। रब्बी रोशन एकेडमी की तरफ से पहला गोल शानू लामा ने 16वें मिनट में दाग कर टीम को बढ़त दिलाई। आशीष ने 18 वें मिनट में दूसरा गोल किया।
इसके जवाब में रानी लक्ष्मी बाई स्पोट्र्स क्लब की ओर से पहला गोल प्रीतम कुमार द्वारा 25वें मिनट में दागा और मैच 2-1 पर आ गया। इसके बाद रब्बी रोशन की ओर से शानू लामा ने 38वें, 45वें मिनट में लगातार गोल दागे और इसके बाद अंकित कुमार ने 55 वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 5-1 से बढ़त दिला दी।
रानी लक्ष्मी बाई क्लब की ओर से 58वें मिनट में सन्नी कुमार ने गोल कर गोल अंतर को कुछ कम किया।
दूसरा सेमीफाइनल मातृभूमि स्पोर्ट्स क्लब , बक्सर और स्पिरिचुअल्स स्पोर्ट्स क्लब , सहरसा के बीच खेला गया जिसमें मातृभूमि स्पोर्ट्स क्लब ने 6-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया।
आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में रब्बी रोशन एकेडमी के गोलकीपर अरमान ख़ान के अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया और मातृभूमि स्पोर्ट्स क्लब के अतीत को अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार किया गया।

