60
पटना, 27 मई। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में बीआईओसी ने सीसीए को 39 रन से हराया। विजेता टीम के प्रियांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बीआईओसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाये। प्रियांशु ने 73 और आर्यन ने 22 रन बनाये। सीसीए की ओर से रियान ने 12 रन देकर 3 और आर्यन ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सीसीए की टीम 19.3 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। आर्यन ने 50 और यश ने 29 रन बनाये। आर्यन कुमार ने 21 रन देकर 2 और कुंदन ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।