बिहार ओलंपिक संघ एवं “ब्लीडिंग ब्लूज़” एनजीओ के द्वारा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के सहयोग से 28 मई यानी बुधवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना के इंडोर हॉल में अयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में बिहार पुलिस अकादमी की निदेशिका श्रीमती आर.मल्लार विजी, डॉ. दिव्या सिंह अर्जुन पुरस्कार विजेता (बास्केटबॉल), श्रीमती नेहा सिंह संस्थापक, ब्लीडिंग ब्लूज़, डॉ. रितु राज स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रिया मनोवैज्ञानिक सलाहकार की संयुक्त देखरेख में महिला खिलाड़ियों को खेल के दौरान मासिक धर्म से होने वाले समस्याओं के प्रति कैसे जागरुक किया जाये इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
महिला खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए महीनों तक लगातार प्रैक्टिस करती रहती है और उनके लिए मासिक धर्म से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि बहुत ऐसी महिला खिलाड़ी जानकरी के अभाव में मासिक धर्म के बारे में बात करने से घबराती है।
इन बातों को ध्यान में रख कर विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है जिससे की महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं राज्य/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उनका बेहतर प्रदर्शन हो सके।
कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग की महिला खिलाड़ी प्रशिक्षण मे भाग लेकर इसका फायदा उठा सकती है क्योंकि आने वाले दिनों में वो जब भी अभ्यास या प्रतियोगिता में उनकी सह-भागिता हो तो वो कार्यक्रम में बताई गई बातों का फायदा अपने अभ्यास शिविर एवं प्रतियोगिता में उठा सके।
कार्यक्रम में रवींद्रन शंकरन (महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण), अजय कुमार (अध्यक्ष, बिहार ओलंपिक संघ) एवं अन्य खेल संघों के पदाधिकारीगण कार्यक्रम के हिसा होंगे। यह जानकारी प्रदीप कुमार (मानद सचिव बिहार ओलंपिक संघ) ने दी।

