पटना, 13 मई। स्थानीय सुदय क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर पटना जिला टेनिस क्रिकेट संघ के तत्वावधान में न्यारा सेवा संस्थान की मेजबानी में अंतर स्कूल टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी विजय कुमार यादव ने किया।
पहले मुकाबले में दून पब्लिक स्कूल ने संत डोमनिक स्कूल को 8 विकेट से हराया।
टॉस संत डोमनिक स्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन बनाये। संत डोमनिक स्कूल की ओर से सावन ने 35 जबकि शशांक ने 24 रन बनाये। दून पब्लिक स्कूल की ओर से राघव ने 25 रन देकर 2 जबकि त्यागी ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में दून पब्लिक स्कूल ने 6.2 ओवर में दो विकेट पर 148 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। दून पब्लिक स्कूल की ओर से आयुष ने नाबाद 89 और अमन ने नाबाद 25 रन बनाये। संत डोमनिक स्कूल की ओर से सावन ने 16 रन देकर 1 और तिलक ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये। आयुष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विजय कुमार यादव ने प्रदान किया।
साथ ही इस मौके पर संत डोमनिक के कोच अंकित को भगवान बुद्ध का तैल चित्र देकर सम्मानित किया गया। सबों का स्वागत पटना जिला टेनिस क्रिकेट संघ के सचिव अर्जुन राय ने किया। इस मौके पर सुदय क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच सुदय कुमार मौजूद थे।