पूर्णिया, 28 अप्रैल। स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में चल रहे बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अररिया ने किशनगंज को 5 विकेट से हराया। विजेता टीम के अमन राज (16 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अररिया की 2 मैचों में 1 में जीत और 1 में हार मिली है।
टॉस किशनगंज ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। किशनगंज ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 27.4 ओवर में 82 रन बनाये। शौर्य ने 11,आदित्य प्रसाद ने 24, बी हफीज ने 17 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 15 रन बने।
Also Read : ERCC के रोहित व अभिनव के आगे सिटी स्टूडेंट क्लब नतमस्तक
अररिया की ओर से अक्षय विश्वास ने 2, शिवम झा ने 2, अमन राज ने 3, आदर्श और आर्यन ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में अररिया की टीम 12 ओवर में 5 विकेट पर 83 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमन राज ने 16, कृष कुमार ने 23, पंकज साह ने नाबाद 10, राकेश सिंह ने नाबाद 6 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 11 रन बने।
किशनगंज की ओर से मोहम्मद अनिसूराहमन ने 1, मोनू गोला ने 3 और मुकेश कुमार ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
किशनगंज : 27.4 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट मोहम्मद आलम 7, शौर्य कुमार 11, आदित्य प्रसाद 24, बी हाफिज 17, अतिरिक्त 15, अक्षय विश्वास 2/33, शिवम झा 2/14, अमन राज 3/9, आदर्श सिन्हा 1/ 12, आर्यन राज 1/12
अररिया : 12 ओवर में 5 विकेट पर 83 रन, अमन राज 16, कृष कुमार 23, पंकज साह नाबाद 10, राकेश सिंह नाबाद 6, अतिरिक्त 11, मोहम्मद अनिसूराहमन 1/28, मोनू गोला 3/38, मुकेश कुमार 1/16