पटना, 21 अप्रैल। आयुष आनंद (नाबाद 66 रन, 71 गेंद, 8 चौका, 2 छक्का) के शानदार अर्धशतक और शिवम कुमार (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बाटा सीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में 6 विकेट की जीत हासिल की। बाटा सीसी ने एलायंस सीसी को पराजित किया।
स्थानीय जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस एलायंस सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए प्रसुन्न के 52 रन की मदद से 31.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाये। बाटा सीसी की ओर से शिवम कुमार ने 4 व नीतीश कुमार ने 2 विकेट चटकाये।
इसे भी पढ़ें : Nanhak Mahato Memorial U-15 Cricket : बसावन पार्क सीए व सीएपी जीते
जवाब में बाटा सीसी ने 23.3 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आयुष आनंद ने 71 गेंद में 8 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 66 रन बनाये। सत्यम कुमार झा ने 38 रन की पारी खेली। एलायंस सीसी की ओर से चित्रांश ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के शिवम कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एलायंस सीसी : 31.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन, प्रसुन्न 52, आशीष कुमार 12, आयुष कुमार 17, अमन राज 25, अतिरिक्त 16, मोनू 1/22, नीतीश 2/9, शिवम कुमार 4/21, राजेश कुमार 2/39
बाटा सीसी : 23.3 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन, आयुष आनंद नाबाद 66,सत्यम कुमार झा 38, कृष 21,चित्रांश 3/24, मोहम्मद ताज हसन 1/21