पटना, 31 मार्च। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी 2 अप्रैल से शुरू होने वाले मल्टीडेज प्रेसिडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम और उसमें खेलने वाली टीमों के सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है। कुल 8 टीमें है जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। पूल ए में बिहार ए, बी, सी और डी की टीमें हैं जबकि पूल बी में बिहार ई, एफ, जी और एच की टीमें हैं। मैच दो ग्राउंड मोइनुल हक स्टेडियम और याशवन स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी, बिक्रम में खेले जायेंगे। मैच रेड बॉल से होगा और दोदिवसीय होगा। प्रत्येक टीम को 90-90 ओवर खेलने का मौका मिलेगा। लीग मैचों के बाद दो टीम का गठन किया जायेगा और वे टीमें तीन दिवसीय मुकाबला खेलेगी और विजेता टीम का कप पर कब्जा होगा।
टीम इस प्रकार है
टीम ए
पीयूष कुमार सिंह-पटना
सूरज यादव-सहरसा
अनुभव श्रीवास्तव-सीवान
भास्कर दुबे-पूर्णिया
दीपक कुमार-नवादा
आयुष लोहरका (कप्तान)-दरभंगा
सचिन कुमार-भागलपुर
सचिन कुमार सिंह-गोपालगंज
धनेश चौहान-कैमूर
आमोद यादव-गोपालगंज
बादल कनौजिया-पूर्वी चंपारण
शुभम कुमार राय-रोहतास
एमडी तौफीक (विकेटकीपर)-जमुई
प्रियांशु कुमार-सीतामढी
दीपेश गुप्ता-अरवल
मनीष कुमार-शिवहर
कोच-केशव कुमार
टीम बी
विकास चौधरी (कप्तान)-गोपालगंज
आशीष कुमार-पटना
पवन कुमार राय-सीवान
निशित कुमार-बेगूसराय
हर्षित आनंद-खगड़िया
कुणाल किशोर-मुजफ्फरपुर
खालिद आलम-कटिहार
राजेश कुमार झा-सीतामढी
हिमांशु सिंह-बांका
विकाश कुमार झा-मधुबनी
अंशू भारद्वाज-रोहतास
प्रशांत सिंह-सारण
अंकित सिंह-भोजपुर
कनिष्क कौस्तुव-जमुई
मोहम्मद आलम-समस्तीपुर
वरुण राज-भोजपुर
कोच-मोहम्मद रहमतुल्लाह
टीम सी
राजा बाबू-अररिया
हेमन्त सिंह-मधेपुरा
राम सुरेश सूरी-समस्तीपुर
सकीबुल गनी (कप्तान)-पूर्वी चंपारण
दानिश आलम-बेगूसराय
विजय कुमार मंडल-मधेपुरा
हिमांशु तिवारी- पश्चिमी चंपारण
सौरभ कुमार चौबे-बक्सर
आदर्श कुमार पांडे-नवादा
विशाल कृष्ण राज-मुजफ्फरपुर
वाचस्पति सिंह-पूर्णिया
नवाज खान-शेखपुरा
सागर तिवारी-रोहतास
अभिषेक कुमार-कटिहार
दिवाकर झा-सुपौल
संतोष राय-समस्तीपुर
कोच-प्रमोद कुमार
टीम डी
कुमार रजनीश (कप्तान)-पटना
गुपिल राय-कैमूर
अभिषेक कुमार बाबू-पूर्णिया
विपुल कृष्णा-सीतामढी
कुन्दन वर्मा-नालन्दा
अमरजीत राय-शेखपुरा
मेहदी अब्दुल्ला-गोपालगंज
अतुल प्रकाश-बेगूसराय
गोविंद देव चौधरी-मुंगेर
मो. एनाम जमुइल राम-किशनगंज
मौज अहमद-खगड़िया
अंकुश कुमार-भागलपुर
मृत्युंजय कुमार (विकेटकीपर)-सीतामढी,
मयंक कुमार-दरभंगा
भरत कुमार-मुजफ्फरपुर
हर्ष राज पुरु-औरंगाबाद
कोच-संजय कुमार, बाबुल कुमार।
टीम ई
मंगल महरौर (कैप्टन)-गया
गौतम कुमार-गया
अमन आदित्य-नालन्दा
विनीत रावत-जहानाबाद
अंकित सिंह-कटिहार
पुनित यादव-बांका
राशिद रजा-बांका
सूरज कश्यप-पटना
चंदन पांडे-औरंगाबाद
फहीम अनवर-सीवान
सकलैन मुश्ताक-पूर्णिया
उत्तम कुमार-अररिया
दिलेश्वर चंदन-समस्तीपुर
परमजीत सिंह-भोजपुर
आयुष आनंद-मधुबनी
हर्ष राज-पटना
कोच-राजेश कुमार दूबे, आशुतोष अमन/विकास रंजन
टीम एफ
अर्णव किशोर-नालन्दा
प्रशांत कुमार-गोपालगंज
नमन गौरव-नालन्दा
आकाश राज-पटना
बिपिन सौरभ (कैप्टन, विकेटकीपर बल्लेबाज)-औरंगाबाद
रवि सिंह-लखीसराय
रोहित कुमार-सीतामढी
एहसान अंसारी-मधेपुरा
भानु कुमार-भागलपुर
अभिषेक झा-बेगूसराय
आदर्श पराशर-समस्तीपुर
निक्कू कुमार-गया
आयुष राज-औरंगाबाद
आदित्य राज-मधुबनी
अश्वनी कुमार-कटिहार
मनीष कुमार-दरभंगा
कोच-विष्णुशंकर
टीम जी
आर्यन राज-गोपालगंज
जयन्त गौतम-बेगूसराय
अभिषेक रहाणे-गया
शशांक उपाध्याय-कैमूर
प्रशांत यादव-किशनगंज
उत्कर्ष भास्कर-मधुबनी
सरमन निग्रोध-पूर्णिया
मोहित कुमार-भोजपुर
सत्यम कुमार-पटना
आदित्य कुमार-बांका
अंकित झा-बेगूसराय
हर्ष नंदा-कटिहार
सुधांशु कुमार-बेगूसराय
राघवेंद्र प्रताप सिंह (कप्तान)-बांका
श्लोक कुमार-पटना
प्रणव कुमार-वैशाली
कोच-विशाल दास/वैशाली
टीम एच
अंकुश राज-शेखपुरा
दीपक कुमार (कैप्टन)-नवादा
गुलशन कुमार-बेगूसराय
गुलशन कुमार-सुपौल
हजरत अली-कटिहार
प्रीतम राज-गया
सोनू गुप्ता-सीवान
प्रशांत श्रीवास्तव-गोपालगंज
एमडी, याकूब-वैशाली
राहुल रोमोल्ड-समस्तीपुर
शिवम झा-शिवहर
वासुदेव प्रसाद सिंह-मुजफ्फरपुर
आदर्श लाल-जहानाबाद
मुकेश दुबे-गया
अनुप कुमार-सारण
कुमार सौरभ-नवादा
कोच-राजू वाल्श
कार्यक्रम
ग्रुप बंटबारा
ग्रुप ए : बिहार ए, बिहार बी, बिहार सी, बिहार डी
ग्रुप बी : बिहार ई, बिहार एफ, बिहार जी, बिहार एच
ग्रुप ए के मुकाबले
2 से 3 अप्रैल : बिहार ए बनाम बिहार बी (मोइनुल हक स्टेडियम)
2 से 3 अप्रैल : बिहार सी बनाम बिहार डी (याशवन स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी)
5 से 6 अप्रैल : बिहार बी बनाम बिहार सी (मोइनुल हक स्टेडियम)
5 से 6 अप्रैल : बिहार ए बनाम बिहार डी (याशवन स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी)
8 से 9 अप्रैल : बिहार बी बनाम बिहार डी (मोइनुल हक स्टेडियम)
8 से 9 अप्रैल : बिहार ए बनाम बिहार सी (याशवन स्पोट्र्स क्रिकेट एकेमी)
ग्रुप बी के मुकाबले
12 से 13 अप्रैल : बिहार ई बनाम बिहार एफ (मोइनुल हक स्टेडियम)
12 से 13 अप्रैल : बिहार जी बनाम बिहार एच (याशवन स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी)
15 से 16 अप्रैल : बिहार एफ बनाम बिहार जी (मोइनुल हक स्टेडियम)
15 से 16 अप्रैल : बिहार ई बनाम बिहार एच (याशवन स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी)
18 से 19 अप्रैल : बिहार ई बनाम बिहार जी (मोइनुल हक स्टेडियम)
18 से 19 अप्रैल : बिहार एफ बनाम बिहार एच (याशवन स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी)