पटना, 26 मार्च। गोपालगंज बना बिहार सीनियर क्रिकेट का नया बादशाह। बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गोपालगंज ने कटिहार को 141 रन के भारी अंतर से पराजित कर इस खिताब को अपने नाम किया। गोपालगंज की टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है।
राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टॉस गोपालगंज ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 48.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 304 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कटिहार की टीम अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और 33.4 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गई।
गोपालगंज की पारी की शुरुआत विकास चौधरी और आर्यन राज ने किया। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। विकास चौधरी कोई बड़ा स्कोर करते उसके पहले ही आकर्ष सिंह ने अश्विनी कुमार के हाथों कैच करवाया पर दूसरे ओपनर बैटर आर्यन राज डटे रहे। आर्यन राज को कप्तान उत्कर्ष सिंह और प्रशांत कुमार का पूरा साथ मिला और गोपालगंज ने सभी विकेट खोकर अपना स्कोर 304 रन तक पहुंचा दिया।
गोपालगंज की ओर आर्यन राज ने 113 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 98 रनों की बड़ी पारी खेली। प्रशांत कुमार ने 58 गेंद में 8 चौका व 1 छक्का की मदद के 62 रन और कप्तान उत्कर्ष सिंह ने 40 गेंद में 5 चौका की मदद से 39 रन का योगदान देकर टीम को मजबूत किया। इसके अलावा विकास चौधरी ने 29, आदित्य पांडे ने 19, प्रशांत श्रीवास्तव ने 11 रन बनाये।
कटिहार की ओर से अश्विनी कुमार ने 5.3 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाये। खालिद आलम ने 10 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट जबकि आकाश अरुण सिंह और हर्ष नंदा को 1-1 सफलता मिली।
304 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर बैटर अंकित सिंह का बल्ला नहीं चल पाया। हालांकि उन्होंने चौका के सहारे अपनी पारी की शुरुआत की पर पहले ही ओवर में आमोद यादव ने उन पर ब्रेक लगाते हुए पवेलियन भेजा। आमोद की गेंद पर सचिन द्वारा अंकित लपके गए। अश्विनी डटे थे पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये। अभिषेक कुमार का बल्ला नहीं बोलता तो कटिहार की टीम और पहले ही आउट हो सकती थी। अभिषेक ने 52 रन और अश्विनी ने 39 रन की पारी खेली। कप्तान सूरज कुमार ने 1 रन, अंकित सिंह ने 8 रन, खालिद आलम ने 7 रन, मयंक पमनानी ने 8 रन और हजरत अली ने 12 रन बनाये और कटिहार टीम 33.4 ओवर में 163 रनों पर सिमट गई। कटिहार टीम का क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा। कैच छोड़े और फील्डिंग में कई बाउंड्री को पकड़ने में असफल रहे।
गोपालगंज की ओर से आमोद यादव ने 8 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सचिन कुमार सिंह ने 5.4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा रिंकल तिवारी, मेहंदी अब्दुल्लाह और प्रशांत कुमार को 1-1 सफलता मिली। विजेता टीम के आर्यन राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। गोपालगंज के सचिन कुमार सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एंटी करप्शन ब्यूरो के जीएम अजीत कुमार पांडे, क्रिकेट ऑपरेशन मैनेजर एके चंदन और क्रिकेट ऑपरेशन विभाग से प्रकाश सिंह ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर बीसीए के मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी भी मौजूद थे। ने प्रदान की।
बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने गोपालगंज टीम को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में प्रभावी खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कटिहार टीम को भी उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से बिहार के क्रिकेट को और मजबूती मिलेगी। इस पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया है।
श्री तिवारी ने कहा कि इस आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी पदाधिकारी, सपोर्टिंग स्टाफ एवं उन सभी व्यक्तियों का धन्यवाद, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। ऐसे टूर्नामेंट से प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, जो बिहार क्रिकेट के लिए बहुत ही सकारात्मक संकेत है।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज : 48.3 ओवर में 304 रन पर ऑल आउट विकास चौधरी 29,आर्यन राज 98, उत्कर्ष सिंह 39, प्रशांत कुमार 62,प्रशांत श्रीवास्तव 11, आदित्य पांडेय 19, अतिरिक्त 18,हर्ष नंदा 1/25, आकर्ष सिंह 1/22,खालिद आलम 2/57, अश्विनी कुमार 4/46, हजरत अली 1/34, मयंक पमानी 1/8
कटिहार : 33.4 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट, अश्विनी कुमार 39, अभिषेक कुमार 52, मयंक पमानी 18,हजरत अली 12, आयुष कुमार 10, आमोद यादव 4/47, रिंकल तिवारी 1/30,मेंहदी अब्दुल्लाह 1/13, सचिन कुमार सिंह 3/23, प्रशांत कुमार 1/16
टॉप टेन बैटर
अर्णव किशोर-411 रन
पीयूष कुमार सिंह-379 रन
अंकित सिंह-349 रन
अश्विनी कुमार-335 रन
भास्कर दूबे-333 रन
मोहम्मद आलम-327 रन
दीपक कुमार-317 रन
आर्यन राज-312 रन
विकास चौधरी-299 रन
टॉप टेन बॉलर
धनेश चौहान-18 विकेट
सचिन कुमार सिंह-17 विकेट
सचिन कुमार-15 विकेट
आमोद यादव-15 विकेट
राजेश कुमार झा-14 विकेट
विकास पटेल-14 विकेट
हिमांशु सिंह-13 विकेट
आदर्श पांडेय-13 विकेट
शुभम राय-12 विकेट
हिमांशु तिवारी-12 विकेट