पटना, 25 मार्च। जगजीवन स्टेडियम, खगौल में चल रहे दयानंद सिंह स्मृति महिला राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को सरदार पटेल एकादश व वीर कुंवर सिंह एकादश ने जीत हासिल की। सरदार पटेल एकादश ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सरदार पटेल एकादश ने बटुकेश्वर दत्त की टीम को 43 रनों से हराया। वहीं दिन के दूसरे मैच में वीर कुंवर सिंह एकादश ने नौ विकेट से जीत दर्ज की।
पहला मैच
सरदार पटेल एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर बल्लेबाज क्रिस्तिना के शानदार 85 रन व रुचि पाठक के नाबाद 51 रन की बदौलत 21 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन का लक्ष्य बटुकेश्वर दत्त इलेवन को दिया।
जवाब में खेलने उत्तरी बटुकेश्वर दत्त इलेवन की बल्लेबाज नंदनी के गेंदबाजी के सामने टिक न सके। 21वें ओवर में नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी। प्लेयर ऑफ द मैच विजेता टीम की नंदनी रही जिसने पांच ओवर में 17 रन खर्च कर पांच विकेट चटकाए।
दूसरा मैच
टॉस जीतकर महात्मा गांधी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर में 6 विकेट खोकर 99 रन बनाए। वीर कुंवर सिंह इलेवन को 100 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में वीर कुंवर सिंह इलेवन ने याशिता सिंह के नाबाद 61 व अन्नया तिवारी के नाबाद 40 रन की बदौलत 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। याशिता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष टिंकू गुप्ता, संयोजक जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, सुनील दत्त, रजनीकांत श्यामल, श्रीमती पूजा ऋतुराज के आलावा आयोजन समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
सरदार पटेल एकादश: 21 ओवर में तीन विकेट खोकर 174 रन, क्रिस्टिना 85, रुचि पाठक नाबाद 51, सलोनी कुमारी नाबाद 11, ममता कुमारी 11, अतिरिक्त 16, कहकशा परवीन 1/33, सिद्दि कुमारी 1/26, संध्या वर्मा 1/35.
बटुकेश्वर दत्त इलेवन : 21 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन, एंद्री 12, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 12, सिद्दि नाबाद 17, अतिरिक्त 47 रन, नंदनी कुमारी 5/17, आस्था पांडे 2/17, हेमा कशिश 1/19, क्रिस्तिना सिंह 1/16.
दूसरा मैच
महात्मा गांधी इलेवन : 21 ओवर में 6 विकेट पर 99 रन, लक्ष्मी 41, याशिका नाबाद 24 , अतिरिक्त 14, शिल्पी कुमारी 1/9, अनुष्का सिंह 1/27, आंचल 1/7, डॉली 1/13.
वीर कुंवर सिंह इलेवन: 11 ओवर में एक विकेट पर 103 रन, याशिता सिंह नाबाद 61, अन्नया तिवारी नाबाद 40, अतिरिक्त 2 रन, डॉली 1/20.