हाजीपुर, 21 मार्च। स्थानीय बिदुपुर स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पाटलिपुत्र जोन में मेजबान वैशाली को जहानाबाद ने 22 रन से हराया।
टॉस वैशाली ने जीता और जहानाबाद को बैटिंग करने का न्योता दिया। खराब शुरुआत के बाद जहानाबाद ने 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाये। रिषभ रंजन ने 30, कुमार श्रेय ने 32, सौरभ कुमार ने 18, संजीव कुमार ने 18,प्रतीक राज ने 23, आकाश कुमार ने 14 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 26 रन बनाये।
वैशाली की ओर से नीतीश और प्रणव कुमार ने 1-1 जबकि कार्तिक कृष्णा ने 4 और मो याकूब ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में वैशाली की टीम 36.2 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। जाकिर चमन ने 17, प्रणव कुमार ने 50, अभिषेक आनंद ने 24, संभव मिश्रा ने 17 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 14 रन बने।
जहानाबाद की ओर से आकाश कुमार ने 2,आदर्श और कुमार श्रेय ने 1-1 जबकि अंकित और सौरभ ने 3-3 विकेट अपने नाम किया। विजेता टीम के सौरभ कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
जहानाबाद : 34 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट रिषभ रंजन 30, कुमार श्रेय 32,सौरभ 18, संजीव 18,प्रतीक 23, आकाश 14, अतिरिक्त 26, नीतीश 1/18,मो. याकूब 3/22, प्रणव कुमार 1/29, कार्तिक कृष्णा 4/22
वैशाली : 36.2 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट, जाकिर चमन 17, प्रणव कुमार 50, अभिषेक आनंद 24, संभव मिश्रा 17, अतिरिक्त 14,आकाश कुमार 2/33, आदर्श लाल 1/47, कुमार श्रेय 1/20,अंकित राज 3/20, सौरभ कुमार 3/18


