पटना, 17 मार्च। आकाश राज (59 रन) और सूरज कश्यप (3 विकेट) और अभिनव सिंह (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पटना ने बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान शुरू किया।
वैशाली जिला के बिदुपुर स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे पाटलिपुत्र जोन के मुकाबले में पटना ने जहानाबाद को 40 रन से पराजित किया।
टॉस पटना ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पटना की टीम 44 ओवर में 235 रन पर ऑल आउट हो गई। विकास कृष्णा ने 27,आकाश राज ने 59, कप्तान हर्षवर्धन ने 25, अनिमेष कुमार ने 31, अमित कुमार ने 13, अमन राज ने 16, सूरज कश्यप ने 26,अभिनव सिंह ने 11 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 15रन बने।
जहानाबाद की ओर से आकाश ने 1, आदर्श लाल ने 2, सौरभ ने 1, आयुष नंदन ने 1, कुमार श्रेय ने 3 और स्वराज राठौर ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में जहानाबाद की टीम 45.2 ओवर में 195 रन पर ऑल आउट हो गई। जहानाबाद की ओर से दीपू शर्मा ने 20,कृष साहनी ने 17, सौरभ कुमार ने 57, आकाश कुमार ने 21,स्वराज राठौर ने 33 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 25 रन बने।
पटना की ओर से सूरज कश्यप और अभिनव सिंह ने 3-3 जबकि आकाश राज, शिवम और हर्षवर्धन ने 1-1 विकेट चटकाये। पटना के सूरज कश्यप को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पटना : 44 ओवर में 235 रन पर ऑल आउट, विकास कृष्णा 27,आकाश राज 59,हर्षवर्धन 25,अनिमेष कुमार 31, अमित कुमार 13, अमन राज 16, सूरज कश्यप 26, अभिनव सिंह 11, अतिरिक्त 15, आकाश 1/60,आदर्श लाल 2/52, सौरभ कुमार 1/23,आयुष नंदन 1/41, कुमार श्रेय 3/28, स्वराज राठौर 2/31
जहानाबाद : 45.2 ओवर में 195 रन पर ऑल आउट दीपू शर्मा 20,कृष साहनी 17, सौरभ कुमार 57,आकाश कुमार 21, स्वराज राठौर 33, अतिरिक्त 25, आकाश राज 1/47, शिवम 1/33, सूरज कश्यप 3/26, हर्षवर्धन 1/23, अभिनव सिंह 3/30


