गोपालगंज, 13 मार्च। गोपालगंज जिला के कोरया (भोरे) के हाईस्कूल ग्राउंड में आगामी 17 मार्च से ऑल इंडिया बच्चा राय उपेंद्र राय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन समिति के महासचिव राजेश कुमार राय (चेयरमैन, नगर पंचायत कटैया) ने दी।
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भाग लेने वाली टीमों में यूनाइटेड क्लब, सीवान, सहारा इंडिया लखनऊ, चक्रधरपुर रेलवे, हाजीपुर रेलवे, मां कामाख्या क्लब, बक्सर, देवरिया, यूथ एकेडमी वीरगंज (नेपाल), आसनसोल रेलवे है। मुकाबले नॉक आउट आधार पर खेले जायेंगे। फाइनल मुकाबला 23 मार्च को होगा।
आयोजन सचिव अमित कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे। साथ ही मैच के दौरान इनामों की बारिश होगी। विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता टीम को 25 हजार नकद राशि दी जायेगी।