पटना, 14 मार्च। होली के पूर्व संध्या पर स्थानीय लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ी, प्रशिक्षक और अविभावकों ने होली मिलन समारोह में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया। इस अवसर पर एकेडमी के हेड कोच कुमार मृदुल ने खिलाड़ियों को देशी रंग और अबीर से होली खेलने की अपील की। उन्होंने कहा हम होली इस प्रकार खेलें जिससे लोगों को परेशानी न और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।
वहीं एकेडमी के कोच आशुतोष कुमार ने भी अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित होली खेलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि आप खिलाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर रनों की बरसात करते हैं। गिल्लियां उड़ाते हैं पर होली के पर्व पर आप सभी रंगों की बरसात करे और अबीर-गुलाल उड़ाएं पर मर्याद में रह कर अनुशासन से।
रंगों के इस उत्सव में उमंग, उल्लास और सांस्कृतिक छटा का अनूठा संगम बिहार क्रिकेट एकेडमी में देखने को मिला। इस मौके पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अविभावकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर होली की हार्दिक बधाई दी।