बेगूसराय, 10 मार्च। हर्षित आनंद (130 रन, 128 गेंद, 13 चौका, 3 छक्का) के शानदार शतक के दम पर खगड़िया ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपौल पर 179 रन की शानदार जीत दर्ज की।
इस टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन में खगड़िया की चार मैचों में यह दूसरी जीत है। दो मैच हारे हैं। यह उसका अंतिम लीग मुकाबला था। सुपौल ने 3 मैचों में 1 में जीत और 2 मैच जीते हैं।
बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर खेले गए मैच ममें खगड़िया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खगड़िया की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। खगड़िया की ओर से हर्षित आनंद ने 130 रन और सचिन ने 60 रन बनाए। विश्वजीत गोपाला ने 42 रन की पारी खेली।
सुपौल की ओर से मो सादिक राजा 3 और वीरेंद्र सिंह एवं मो शहजादा 2-2 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की टीम 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 222 रन ही बना सकी। सुपौल की ओर से रविराज ने 52 रन और कप्तान जय बर्धन ने 41 रन बनाए।
खगड़िया की ओर से विश्वप्रिय ने 3 विकेट और मो मोएज और सचिन ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्षित आनंद को निर्णायक तैयब हुसैन, दिलीप झा,स्कोरर राम कुमार के द्वारा दिया गया। इस मैच के मुख्य अंपायर के रूप में तैयब हसन और दिलीप झा थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में विश्वजीत थे। 11 मार्च को अगला मुकाबला बेगूसराय और सुपौल के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
खगड़िया : 50 ओवर में 8 विकेट पर 401 रन, अमन कुमार 20, भारत कुमार 38, हर्षित आनंद 130,सचिन तोमर 60, विश्वजीत गोपाला 42, गोलू कुमार 42, केश्वर विशाल नाबाद 19,अतिरिक्त 34,सादिक रजा 3/83,मोहम्मद सजदा 2/68, शोभिमत कुमार 1/50,वीरेंद्र कुमार सिंह 2/49
सुपौल : 43.5 ओवर में 222 रन पर ऑल आउट, साहिल आनंद 12,वीरेंद्र कुमार सिंह 26, शिवसागर 16, रविराज सिंह 52,जयवर्धन 41, अरमान नायर 18,दिवाकर झा 23,शोभित कुमार नाबाद 10, अतिरिक्त 16, मोहम्मद मोज अहमद 2/25,भारत कुमार 1/41,कुंदन निषाद 1/54,सचिन रामपल तोमर 2/49,विश्वप्रिय 3/29