सुरेंद्र नारायण सिंह
सीतामढ़ी, 10 मार्च। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी चल रहे बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिला जोन के मुकाबले में मधुबनी ने मुजफ्फरपुर को 3 विकेट से पराजित किया।
मधुबनी ने 3 मैचों में 2 में जीत हासिल की और 1 में हार मिली है। मुजफ्फरपुर की टीम अपने चार लीग मुकाबलों में हार गया है।
मधुबनी की ओर से विकास कुमार झा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाये जबकि विजय कुमार मंडल ने 123 रन की शतकीय पारी खेली। उत्कर्ष भास्कर ने 75 रन बनाये।
मुजफ्फरपुर के कुणाल कौशल के 119 रन की शतकीय और शिवम कुमार (95 रन) और भरत (51 रन) की अर्धशतकीय पारी बेकार चली गई।
स्थानीय जानकी स्टेडियम में सोमवार यानी 10 मार्च को खेले गए मैच में मुजफ्फरपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर कुणाल कौशल के शानदार शतक व शिवम के शानदार अर्धशतक की बदौलत 316 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मुजफ्फरपुर की ओर से अंकित कुमार सिंह ने 9, अभिनव कुमार ने, कुणाल कौशल ने 13 चौका व 5 छक्का की मदद से 119, शिवम कुमार ने 13 चौका की मदद से 95, भरत कुमार ने 6 चौका व 2 छक्का की मदद से शानदार 51 और विशाल कृष्ण ने नाबाद 8 रन बनाया।
मधुबनी की ओर से विकास कुमार झा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट लिया। कप्तान आयुष आनन्द ने 30 रन देकर 2 विकेट और उप कप्तान आदित्य राज ने 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम 49.1 ओवर में विजय कुमार मण्डल के शानदार शतक 123 रन, उत्कर्ष भाष्कर के शानदार अर्द्धशतक 75 रन, उप कप्तान आदित्य राज के 23 रन व कप्तान आयुष आनन्द के नाबाद 17 रन की बदौलत 7 विकेट खोकर 317 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया l विकास कुमार झा ने 17 रन, सरोज यादव ने 2 रन, सिद्धार्थ सिंह ने 11 रन, सुभाष कुमार ने 24 रन बनाया।
विशाल राज ने 3, देवाशीष ने 2 और नमन परासर ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबनी टीम के शतकवीर विजय मण्डल को दिया गया।
मैच के अम्पायर वेद प्रकाश व आशुतोष कुमार, स्कोरर रोहित कुमार व नीरज कुमार थे।
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश ने बताया कि 11 मार्च मंगलवार को मधुबनी बनाम दरभंगा टीम के बीच मैच खेला जायेगा।
मौके पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्र, पंकज कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
मधुबनी जिला की टीम की जीत पर शुभकामनाएं और बधाई देने बालों में ओंकार नाथ झा, मिहिर चंद्र झा, संजीव कुमार सिंह, अनिल कुमार सोनू, जय प्रकाश झा, अरुण कुमार, विजय कुमार, कपिल कुमार, आशुतोष कुमार, जितेन्द्र किशोर, बेचन चौपाल सहित मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने धन्यवाद दिया है।
संक्षिप्त स्कोर
मुजफ्फरपुर : 50 ओवर में 8 विकेट पर 316 रन, शिवम कुमार 95, कुणाल कौशल 119,भरत कुमार 51,अतिरिक्त 23, विकास कुमार झा 5/69, आदित्य राज 1/28, आयुष आनंद 2/30
मधुबनी : 49.1 ओवर में 7 विकेट पर 317 रन, विजय मंडल 123,विकास कुमार झा 17, उत्कर्ष भास्कर 75,आदित्य राज 23,आयुष आनंद नाबाद 17,सिद्धार्थ सिंह 11,सुभाष कुमार 24, अतिरिक्त 25, विशाल राज 3/72, ठाकुर देवाशीष 2/40, नमन पराशर 1/45