पूर्णिया, 9 मार्च। अंकित सिंह (88 रन), अश्विनी कुमार (99 रन), सूरज कुमार (56 रन) के अर्धशतकों और पीटर मरांडी (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर कटिहार ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में मधेपुरा को 106 रन हरा अपना विजय अभियानी शुरू किया। मधेपुरा की चार मैचों में यह तीसरी हार है और 1 मैच में जीत मिली है। मधेपुरा का यह आखिरी लीग मुकाबला भी था।
स्थानीय विद्या विहार स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे सीमांचल जोन के मुकाबले में टॉस कटिहार ने जीता। ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। निचले क्रम में आयुष कुमार ने भी अच्छी बैटिंग की और कटिहार का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 339 रन बनाये।
कटिहार की ओर से अंकित सिंह ने 97 गेंद में 11 चौका व 1 छक्का की मदद से 88, अश्चिनी कुमार ने 108 गेंद में 12 चौका की मदद से 99, सूरज कुमार ने 30 गेंद में 8 चौका व 2 छक्का की मदद से 56 रन बनाये। आयुष कुमार ने 27 गेंद में 3 चौका व 3 छक्का की मदद से 46 रन की पारी खेली। खालिद आलम ने 10, हजरत अली ने नाबाद 17 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 15 रन बने।
मधेपुरा की ओर से शमशेर, ओंकार कुमार, जीशू कुरैशी, आरव राज और सुदर्शन चांद ने 1-1 जबकि अहसान अंसारी ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में मधेपुरा की शुरुआत काफी खराब रही। मध्यक्रम के बैटरों विकास कुमार और शमशेर आलम ने अर्धशतक जमा कर मधेपुरा को एक सम्मानजनक स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट पर 233 रन तक पहुंचाया पर अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
कटिहार की ओर पीटर मरांडी ने 5,हर्ष नंदा, अमन खान और हजरत अली ने 1-1 विकेट चटकाये। कटिहार के पीटर मरांडी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
कटिहार : 50 ओवर में 8 विकेट पर 339 रन, अंकित सिंह 88,अश्चिनी कुमार 99, सूरज कुमार 56, खालिद आलम 10,हजरत अली नाबाद 17, हजरत अली नाबाद 17,आयुष कुमार 46,अतिरिक्त 15, शमशेर आलम 1/52,अहसान अंसारी 3/49, ओंकार कुमार 1/58,जीशू कुरैशी 1/59, आरव राज 1/54, सुदर्शन चांद 1/43
मधेपुरा : 50 ओवर में 8 विकेट पर 233, अस्मित राज 16, विकास कुमार 72,प्रशांत राम 18,शमशेर आलम 61, अतिरिक्त 33, हर्ष नंदा 1/43, पीटर मरांडी 5/33,अमन खान 1/22,हजरत अली 1/19