आरा, 8 मार्च। अंकित राज (73रन), वरुण राज (61 रन), अमर कुमार (53 रन) के अर्धशतकों व अमरेश सिंअ (3 विकेट) और अंकित सिंह (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भोजपुर ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल कर वापसी की।
स्थानीय महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर खेले जा रहे शाहाबाद जोन के मुकाबले में भोजपुर ने रोहतास को 95 रन से पराजित किया।
मैच प्रारंभ होने से पहले महाराजा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर ओ.पी. राय एवं डॉ अभिषेक आनंद द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। भोजपुर की ओर से कप्तान अंकित राज ने सर्वाधिक 73 रन, वरुण राज ने 61 रन, अमर ने 53 रन, प्रकाश ने 26 रन, सागर तिवारी ने 17 रन एवं अंकित सिंह ने 16 रन बनाए।
रोहतास जिला की ओर से सागर तिवारी ने सर्वाधिक चार विकेट, सिद्धार्थ ने दो विकेट तथा अंशु एवं शुभम ने एक-एक विकेट लिया।
285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास जिला की पूरी टीम 42 ओवर में 190 रन बनाकर आउट हो गई। रोहतास की तरफ से तरुण कुमार सिंह ने सर्वाधिक 49 रन, धनंजय ने 36 रन, मोहम्मद परवेज आलम ने 24 रन, सिद्धार्थ ने 22 रन एवं सागर ने 17 रनों का योगदान किया।
भोजपुर जिला की तरफ से गेंदबाजी करते हुए समरेश एवं अंकित सिंह ने तीन-तीन विकेट तथा परमजीत, वरुण एवं हृदयानंद ने एक-एक विकेट लिया। इस प्रकार भोजपुर जिला में 95 रनों से रोहतास जिला को हराया।
आज के मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरुण राज को इरास्तुति की तरफ से मोमेंटो देकर जुडिशियल मजिस्ट्रेट ने सम्मानित किया। आज के मैच के निर्णायक बिहार स्टेट पैनल के दीपक एवं नीरज थे। स्कोरिंग मोहम्मद शाहबाज एवं प्रियांशु ने की। पूरे मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, पूर्व सचिव, पूर्व सीनियर खिलाड़ी हरिद्वार प्रसाद, संजय सिंह, राकेश सिंह ,अतुल कुमार एवं विभिन्न क्लबो के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। अगला मैच सोमवार को भोजपुर जिला बनाम औरंगाबाद जिला के बीच प्रातः 9:00 बजे से खेला जाएगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।
संक्षिप्त स्कोर
भोजपुर : 50 ओवर में नौ विकेट पर 285 रन, वरुण राज 61, प्रकाश कुमार सिंह 26,अंकित राज 73, अमर कुमार 53,परमजीत सिंह 12, सागर तिवारी 17,अंकित सिंह नाबाद 16, अतिरिक्त 18, सागर तिवारी 4/64, अंशु भारद्वाज 1/48, सिद्धार्थ भारद्वाज 2/46, शुभम राय 1/50.
रोहतास : 42.3 ओवर में 190 रन पर ऑल आउट धनंजय पांडेय 36, तरुण कुमार सिंह 49, परवेज आलम 24,सिद्धार्थ 22,सागर तिवारी 17, अतिरिक्त 30, अंकित सिंह 3/43,परमजीत सिंह 1/52, समरेश सिंह 3/41, वरुण राज 1/16, ह्यदयानंद सिंह 1/20