हाजीपुर, 2 मार्च। बिहार सीनियर टीम के कप्तान सकीबुल गणि (26 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत पूर्वी चंपारण ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट (BCA MENS SENIOR ONE DAY TROPHY 2024-25) के वेस्टर्न जोन में जीत के साथ अपना खाता खोला।
वैशाली के जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पूर्वी चंपारण ने सारण को पांच विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के सकीबुल गणि को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
2 मार्च यानी रविवार को खेले गए इस मुकाबले में टॉस पूर्वी चंपारण ने जीता और सारण को बैटिंग का न्योता दिया। सारण की टीम ने काफी धीमी गति से बैटिंग करते हुए 33.5 ओवर में सभी विकेट खोकर तिहरे अंक में नहीं प्रवेश कर पाई और मात्र 98 रन पर ऑल आउट हो गई।
सारण की ओर से प्रिंस सिंह ने 27, पंकज तिवारी ने 23, प्रशांत कुमार सिंह ने 15 रन की पारी खेली। बाकी बैटर दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाये।
पूर्वी चंपारण की ओर से मोहम्मद फैसल गनी ने 2, सकीबुल गनी ने 3,बादल कनौजिया ने 3,मणिकांत ने 1 और इमरान हाशमी ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में पूर्वी चंपारण ने 29.5 ओवर में 5 विकेट पर 102 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सकीबुल गनी ने 26 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 26,वरुण कुमार ने 15,यूसुफ नदीम ने 16,मणिकांत ने नाबाद 10, गोपी गंधर ने नाबाद 17 रन बनाये।
सारण की ओर से प्रशांत कुमार सिंह ने 2, विकास यादव ने 3 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
सारण : 33.5 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट प्रशांत कुमार सिंह 15, प्रिंस सिंह 27,पंकज तिवारी 23, फैसल गनी 2/16,सकीबुल गनी 3/42, बादल कनौजिया 3/7, मणिकांत 1/29, इमरान हाशमी 1/4
पूर्वी चंपारण : 29.5 ओवर में 5 विकेट पर 102, सकीबुल गनी 26,वरुण कुमार 15, यूसुफ नदीम 16,मणिकांत नाबाद 10, गोपी गंधार नाबाद 17, प्रशांतत कुमार सिंह 2/37,विकास यादव 3/19