भागलपुर, 2 मार्च। बांका ने जीत के साथ बीसीए सीनियर मेंस वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट आगाज किया। स्थानीय सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेले गए अंगिका जोन के पहले मुकाबले में बांका ने जमुई को 6 विकेट से हराया।
50-50 ओवर के इस मुकाबले में टॉस जमुई ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बांका की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे जमुई की टीम 32.3 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई। सचिन कुमार भारद्वाज ने 47 गेंद में 3 चौका की मदद से 21 रन की पारी खेली।
बांका की ओर से हिमांशु सिंह, नवनीत सरसवत ने 3-3 जबकि मोहम्मद राशिद रजा ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में बांका ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 111 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बांका की ओर से पुनीत यादव ने 36 गेंद में 5 चौका व 2 छक्का की मदद से 43, विनीत चौधरी ने 21,विराज मंडल ने नाबाद 16 और अलख राज ने नाबाद 15 रन की पारी खेली।
जमुई की ओर से कमलेश कुमार सिंह, बादल कुमार, शिव सिन्हा और मयंक मेहता ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के हिमांशु सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
जमुई : 32.3 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट सचिन भारद्वाज 21,प्रिंस सिंह 19, कुमार राहुल 19, अतिरिक्त 22, राघवेंद्र प्रताप सिंह 1/18, नवनीत सरसवत 3/21,मोहम्मद राशिद रजा 2/29, हिमांशु सिंह 3/17
बांका : 18.5 ओवर में चार विकेट पर 111 रन, पुनीत यादव 43,विनीत चौधरी 21,विराज मंडल नाबाद 16,अलख राज नाबाद 15,कमलेश कुमार सिंह 1/30, बादल कुमार 1/18, शिव सिन्हा 1/12,मयंक मेहता 1/22