मधुबनी, 26 फरवरी। कप्तान आयुष आनन्द के नेतृत्व में मधुबनी जिला सीनियर क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ सेलेक्शन कमिटी के चेयरमेन संतोष कुमार झा के द्वारा टीम चयन प्रक्रिया के बाद बुधवार को जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने टीम की घोषणा कर दी।
ऑल राउंडर आयुष आनन्द कप्तान, ऑल राउंडर आदित्य राज उप कप्तान, उत्कर्ष भाष्कर, सरोज यादव, अरुण पासवान, सिद्धार्थ सिंह, अंकित राज, विकास कुमार झा टाइगर, अमरेन्द्र राय, दीपक कुमार, राधे कृष्णा, सुभाष, आयुष कुमार, अतुल प्रकाश और विजय कुमार मण्डल शामिल है l
मधुबनी की टीम मिथिला जोन में खेलेगी। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मिथिला जोन बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता 2 मार्च से सीतामढ़ी में शुरू होगा l
मधुबनी जिला हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टीम का पहला मैच 2 मार्च को सीतामढ़ी जिला की टीम, दूसरा मैच 3 मार्च को शिवहर जिला की टीम, तीसरा मैच 10 मार्च को मुजफ्फरपुर जिला की टीम और चौथा मैच 11 मार्च को दरभंगा जिला की टीम से होगा l
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मिहिर चन्द्र झा ने बताया कि अनिल कुमार को टीम मैनेजर और संजीब कुमार सिंह को कोच बनाया गया है l
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए बताया कि जिला संघ के तरफ से सभी खिलाड़ियों को रंगीन ड्रेस दिया जायेगा l