झंझारपुर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित अनुमण्डल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में झंझारपुर नगर की टीम ने फुलपरास अनुमण्डल की टीम को फाइनल मैच में 5 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया l
बुधवार को खेले गए फाइनल मैच में फुलपरास अनुमण्डल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 151रन बनायाl कैलाश यादव ने 35 रन, राजीव कुमार ने 9 रन, आदित्य झा ने 25 रन, संजन कुमार ने 29 रन, कप्तान रंजन कुमार ने 13 रन, पिंटू पासवान ने 17 रन, दीपक ने 4 रन और रौनक कुमार सिंह ने 8 रन बनाया।
झंझारपुर नगर टीम के गेंदबाज केशव कुमार ने 3 विकेट, दिनेश चौधरी ने 2 विकेट और अंकित झा ने 1 विकेट लियाl
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए झंझारपुर नगर की टीम 21.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत के लिए 152 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया l आदित्य सिंह ने 27 रन, अतुल प्रकाश ने 34 रन, केशव कुमार ने 27 रन, आदित्य राज ने 8 रन, कप्तान लक्ष्मण ने 4 रन, सुभाष कुमार ने नावाद 35 रन और दिनेश चौधरी ने नावाद 5 रन बनाया l
फुलपरास अनुमण्डल टीम के गेंदबाज अमरेन्द्र राय ने 3 विकेट और कप्तान रंजन कुमार ने 1 विकेट लिया l
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार केशव कुमार, मैन ऑफ द सीरीज व सर्व श्रेष्ट बल्लेबाज का पुरुस्कार अतुल प्रकाश और सर्व श्रेष्ठ गेंदबाज का पुरुस्कार अमरेन्द्र राय को दिया गया l
विजेता झंझारपुर नगर टीम को झंझारपुर नगर परिषद के चेयरमेन बबिता शर्मा एवं उप विजेता फुलपरास अनुमण्डल टीम को कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया l
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण, जद यू जिला अध्यक्ष फुले भंडारी, राजेन्द्र प्रसाद, मुन्ना भंडारी, राघवेन्द्र सिंह, सुभाष केजरीवाल, राजू मण्डल, रास लाल राय, रमेश राय, अरुण कुमार, विजय ठाकुर सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे l