पटना, 15 फरवरी। स्थानीय खेमनीचक स्थित श्रीकृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 15 फरवरी यानी शनिवार को खेले गए मुकाबले में स्कूल क्रिकेट एकेडमी और ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट और ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से हराया।
पहले मैच में वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुह 21. 4 ओवर में सभी विकेट खोकर 94 रन बनाये। जवाब में स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम 14 ओवर में चार विकेट पर 97 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रितिक गिरि को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी : 21.4 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट राज आर्यन 10, नीरज कुमार 24, सोनू 14, अतिरिक्त 33,अभिनव सिन्हा 1/7, अर्जुन कुमार 1/16, मोहम्मद अफसर आलम 2/2, रितिक गिरि 2/6, रौनक गुप्ता 1/22, तेजस्वी चौहान 1/18, सौरभ कुमार 1/1
स्कूल क्रिकेट एकेडमी : 14 ओवर में चार विकेट पर 97 रन, तेजस्वी चौहान 32, भानू प्रताप सिंह 28, सौरभ कुमार 16, अतिरिक्त 12, सोनू 1/21, अभिज्ञान 3/29
दूसरे मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 22.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाये। जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने 20.5 ओवर में 3 विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आदर्श को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 22.2 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट आदर्श राज 11, हिमांशु राज 19, आदित्य राज 36, श्याम आर्या 15,आर्यन राज 10, साहिल आलम 12, हिमांशु कुमार 13, अतिरिक्त 14, आयुष कुमार 1/40, सम्यक पाठक 2/30, प्रियांशु यादव 2/20, आदर्श 3/25, विराज 2/24
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 20.5 ओवर में 3 विकेट पर 142 रन, रोहित कुमार 43, स्पर्श 25, शहरयार नफीस नाबाद 32, उमर अली नाबाद 23, अतिरिक्त 17, हिमांशु राज 1/20, शान गोस्वामी 2/19