आरा, 9 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में बिहिया क्रिकेट एकेडमी (सीनियर) और वाईएमसीसी (जूनियर) ने जीत हासिल की।
महाराजा कॉलेज मैदान पर सीनियर डिवीजन के अंतर्गत स्टार फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब बनाम बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार फ्रेंड्स की टीम ने 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। स्टार फ्रेंड्स की तरफ से कप्तान अंकित राज ने सर्वाधिक 52 रन, रोहित ने 49 रन ,हर्ष राज ने 16 रन, राजन कुमार ने 17 रन बनाए।
बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू की तरफ से शिवम सिंह ने छह विकेट लिए और अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आशीष को एक विकेट मिला।
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू की टीम ने 7 विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बिहिया की तरफ से ह्रदयानंद ने 43 रन, प्रवीण ने नाबाद 38 रन और विक्की ने 21 रन बनाए। स्टार फ्रेंड्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुण ने सर्वाधिक तीन विकेट, आशीष ने दो विकेट और राकेश एवं रंजन ने एक-एक विकेट लिया। इस प्रकार बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक सचिन एवं नवीन थे, स्कोरिंग ओम प्रकाश ने की।
वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जूनियर डिवीजन लीग में आज उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम वाईएमसीसी बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईएमसीसी की टीम ने 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। वाईएमसीसी की तरफ से राजू राज ने 55 रन, मोहम्मद अनीस राजा ने 52 रन एवं सुरेंद्र ने 22 रनों का योगदान किया। अतिरिक्त रनों की संख्या 44 रही|।
उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद आरिफ अली ने तीन विकेट, प्रीतम एवं पीयूष ने एक-एक विकेट लिया|।
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन की पूरी टीम मात्र 131 रन बनाकर आउट हो गई। उमेश क्रिकेट क्लब की तरफ से अंकित ने 21 रन, रवि ने 23 रन, प्रियांशु ने 13 रन, रितिक ने 14 रनों का योगदान किया|। अतिरिक्त रनो की संख्या 25 रही।
वाईएमसीसी की तरफ से नीतीश, विशाल एवं नीतीश लेगी को दो-दो विकेट मिला। चंदन कार्तिक, प्रियांशु एवं अनीस राजा को एक-एक विकेट मिला। इस प्रकार वाईएमसीसी ने यह मैच 79 रनों से जीत लिया। आज के मैच जूनियर डिवीजन के मैच के निर्णायक आनंद एवं पुष्पेंद्र थे, स्कोरिंग अमृत ने की।
पूरे मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं भूतपूर्व जिला हेमन ट्रॉफी खिलाड़ी ललित ललित मोहन, राकेश सिंह, उमेश कुमार, बिहार स्टेट पैनल अंपायर संजीव तिवारी, लीग संयोजक आकाश कुमार, कुमार विजय सीनियर खिलाड़ी अभिषेक रंजन, धनंजय, स्टार फ्रेंड्स के अध्यक्ष अवध कृष्ण शर्मा उपस्थित थे। आज के सीनियर डिवीजन के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाहाबाद पैरामेडिकल कॉलेज की तरफ से ट्रॉफी शिवम सिंह को भूतपूर्व सीनियर खिलाड़ी ललित मोहन द्वारा दिया गया।
10 जनवरी को सीनियर डिवीजन में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब (ब्लू) बनाम एसीसी जगदीशपुर के बीच महाराजा कॉलेज में एवं जूनियर डिवीजन में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम आरा क्रिकेट अकादमी ए के बीच वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में प्रातः 9:00 से खेला जाएगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।