सीतामढ़ी, 4 जनवरी। स्थानीय जानकी स्टेडियम में चल रही सीतामढ़ी जिला इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के बालक वर्ग के सेमीफाइनल में सेक्रेड हार्ट का मुकाबला हेलेंस से जबकि डीपीएस का मुकाबला आरओएस से होगा।
बालक वर्ग डीपीएस बनाम आर्य पब्लिक
मैच का उद्घाटन गुरुकुल डिग्री कॉलेज के सचिव पंकज रमन के द्वारा किया गया। डीपीएस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रनों का लक्ष्य रखा। डीपीएस की तरफ से सावन कुमार ने 44 तथा रोहन ने 23 रनों का योगदान दिया। आर्य पब्लिक की तरफ से केशव कुमार ने 3 और अथर्व और सूर्यांशु ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में आर्य पब्लिक की टीम बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर इस 136 रन ही बना सकी। डीपीएस ने मैच को 22 रनों से जीत लिया। आर्य पब्लिक की तरफ से देव कुमार ने 26 तथा हर्ष राज ने 23 रनों का योगदान दिया। डीपीएस की तरफ से युवराज और अभिषेक ने 3-3 और आदित्य,अस्मतुल्लाह ओर शुभम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीपीएस के युवराज को दिया गया।
बालिका वर्ग ज्ञान भारती बनाम संत जोसेफ
ज्ञान भारती के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 85 रनों का लक्ष्य रखा। कविता ने 16 रन तथा मुन्नी ने 15 रनो का योगदान दिया। संत जोसेफ की तरफ से जेनिफर ने 3 विकेट तथा मोना, रौशनी और एंजेल ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में संत जोसेफ की टीम 15 ओवर 7 विकेट खोकर 79 रन ही बना सकी। संत जोसेफ की तरफ से एंजेल ने 24 तथा रौशनी कुमारी ने 13 रनों का योगदान दिया। इस मैच को ज्ञान भारती की टीम ने 5 रनों इस मैच को जीत लिया। ज्ञान भारती की तरफ से कविता और मुन्नी ने 2-2 विकेट ओर सपना, आयुषी और स्नेहा ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। वीमेंस ऑफ द मैच का पुरस्कार संत जोसेफ की कप्तान एंजेल को दिया गया।
एसडीसीए की तरफ से सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, पंकज सिंह, अखिलेश सिंह, विवेक मिश्रा उपस्थित रहे। अंपायर के रूप में सुंदरम तथा अंकेश, स्कोरर वैभव तथा निशांत,कॉमेंटेटर लक्ष्य मौजूद थे।